गुजरात : भूपेंद्र पटेल चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को शपथ में पीएम मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद
गांधीनगर, 10 दिसम्बर। कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता चुन लए गए हैं। शनिवार को यहां प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में हुई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता घोषित किया गया। पटेल 12 दिसम्बर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे।
પ્રદેશ સહ પ્રભારી શ્રી @mpsudhirgupta જીની અધ્યક્ષતામાં ચૂંટાયેલા ધારાસભ્યશ્રીઓએ વિધાનસભાના પક્ષના નેતા તરીકે શ્રી @Bhupendrapbjp ને સમર્થન આપ્યું. pic.twitter.com/fWWFBD1WR0
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) December 10, 2022
भाजपा ने एक बयान में कहा, “नवनिर्वाचित विधायक आज ‘कमलम’ में मिले, जहां भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।” विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा मौजूद रहे।
Live: પ્રદેશ કાર્યાલય શ્રી કમલમ ખાતે પત્રકાર પરિષદ #PressConference https://t.co/oj1UBZTCDL
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) December 10, 2022
उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र पटेल ने इस वर्ष के चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीत हासिल की। पिछले वर्ष सितम्बर में उन्हें विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था।
समारोह में भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे।
भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया था। गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट हासिल कर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीट मिली थीं।