भगवंत मान ने केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, 16 मार्च को भगत सिंह के गांव में लेंगे सीएम पद की शपथ
नई दिल्ली, 11 मार्च। सत्तारूढ़ कांग्रेस व भाजपा सहित सभी प्रतिद्वंद्वियों पर बेरहमी से झाड़ू फेरकर पहली बार पंजाब की सत्ता संभालने को तैयार आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम चेहरा भगवंत मान ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा की। वह 16 मार्च को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में सीएम पद की शपथ लेंगे।
Moment of the day ❤️
When Punjab's CM-elect @BhagwantMann met AAP's National Convenor @ArvindKejriwal pic.twitter.com/63u3YXTWbN
— AAP (@AamAadmiParty) March 11, 2022
दरअसल, भगवंत मान गुरुवार की मतगणना में ‘आप’ को मिली बंपर जीत के बाद आज दिन में राष्ट्रीय राजधानी आए थे और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों नेताओं ने मान को शानदार जीत की बधाई दी। केजरीवाल ने इस दौरान मान को गले से लगा लिया।
मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे। pic.twitter.com/u2JoH1ZKtH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2022
शपथ समारोह के पहले मान अमृतसर में रोड शो करेंगे
इस बीच सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पार्टी ने खास तैयारी की है। बताया जा रहा है कि शपथ कार्यक्रम के लिए शहीदे आजम भगत सिंह के गांव धरती खटकड़ कलां को खास तौर पर सजाया जा रहा है। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल भी अपनी दिल्ली कैबिनेट के कुछ सहयोगियों के साथ मौजूद रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर बेहद गंभीर हैं और भव्य कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे हैं। शपथ समारोह से पहले मान 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी करेंगे और ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का अभिवादन करेंगे।
गौरतलब है 117 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी पहली बार सरकार बनाने जा रही है। 1970 के बाद यह पहला मौका है, जब कोई बाहरी पार्टी यहां सरकार बनाएगी। सत्तारूढ़ कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जहां दोनों सीटों से हार गए वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी पराजय झेलनी पड़ी। शिरोमणि अकाली दल (3), भाजपा (2) व बसपा (1) भी फिसड्डी साबित हुईं।