बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कोलकाता, 24 मार्च। बंगाली फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों के मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी का गुरुवार तड़के यहां स्थित उनके आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 58 वर्ष के थे। मनोरंजन जगत के सूत्रों ने अभिनेता के निधन की जानकारी दी है। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।उन्होंने ट्वीट किया है, ”हमारे नौजवान अभिनेता अभिषेक चटर्जी के असामयिक निधन के बारे में जानकार दुख हुआ। अभिषेक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। हमें उनकी याद आती रहेगी। यह टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
सूत्रों ने बताया कि अभिषेक बुधवार को शूटिंग में व्यस्त थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चक्कर आने लगे थे। इस दौरान क्रू मेंबर्स उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल भेज चाहा। हालांकि अभिषेक अस्पताल जाने के बजाय अपने घर के लिए रवाना हो गए।
आज तड़के उनका दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। अभिषेक अपने अब तक के करियर में ‘पथभोला’, ‘ओरा चारजन’, ‘अमर प्रेम’, ‘मधुर मिलन’ और ‘बाड़ीवाली’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसके अलावा, वह इन दिनों बंगाली धारावाहिक ‘खड़कुटो’ का भी हिस्सा थे।