1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बंगाल: शुरुआती रुझानों में तृणमूल 19 सीट, भाजपा 17 सीट पर आगे
बंगाल: शुरुआती रुझानों में तृणमूल 19 सीट, भाजपा 17 सीट पर आगे

बंगाल: शुरुआती रुझानों में तृणमूल 19 सीट, भाजपा 17 सीट पर आगे

0
Social Share

कोलकाता, 4 जून। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की मतणगना में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मंगलवार को कांटे की टक्कर हो रही है। डाक मतपत्रों की गिनती के शुरुआती चरण के बाद तृणमूल 19 सीट सीट पर जबकि भाजपा 17 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल उम्मीदवार और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अभिजीत दास से आगे हैं।

हुगली से तृणमूल प्रत्याशी रचना बनर्जी डाक मतपत्रों की गिनती के बाद अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से आगे हैं। तृणमूल उम्मीदवार और तीन बार की सांसद शताब्दी रॉय बीरभूम सीट से अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की पिया साहा से आगे हैं। टीवी पर आ रही खबरों में शुरुआती रुझानों के हवाले से बताया गया है कि तृणमूल के कद्दावर प्रत्याशी सौगत रॉय दमदम संसदीय क्षेत्र से पीछे हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शीलभद्र दत्ता आगे हैं।

बहरहाल, टीवी चैनलों ने खबर दी है कि भाजपा 18 सीट और तृणमूल 17 सीट पर आगे है। माल्दा दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी इशा खान चौधरी अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की श्रीरूपा मिश्रा चौधरी से 5,812 मतों से आगे हैं। जादवपुर में तृणमूल की सयानी घोष भाजपा प्रत्याशी अनिर्बन गांगुली से 4,409 मतों से आगे हैं।

एक बंगाली समाचार चैनल ने बताया कि तृणमूल 20 सीटों पर जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे है और कांग्रेस तथा माकपा एक-एक सीट पर आगे है। एक अन्य बंगाली समाचार चैनल ‘टीवी 9 बांग्ला’ ने बताया कि भाजपा 22 सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code