1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी बोले – ‘काशी के मेरे परिवारजनों के लिए बहुत खास होगा 2 अगस्त’
वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी बोले – ‘काशी के मेरे परिवारजनों के लिए बहुत खास होगा 2 अगस्त’

वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी बोले – ‘काशी के मेरे परिवारजनों के लिए बहुत खास होगा 2 अगस्त’

0
Social Share

नई दिल्ली/वाराणसी, 1 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (दो अगस्त) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वह लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी प्रधानमंत्री सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव (कलिकाधाम) में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और दो अगस्त को काशी वासियों के लिए एक विशेष दिन बताया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।’

सीएम योगी वाराणसी पहुंचे, काल भैरव व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

इस बीच पीएम मोदी के आगमन के मद्देनज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम भी वाराणसी पहुंच गए और उन्होंने बाबा काल भैरव व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। यह उनकी सावन मास में बाबा विश्वनाथ के दरबार में तीसरी बार हाजिरी रही। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।

भूपेंद्र चौधरी व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शहर में

सीएम योगी शनिवार को प्रधानमंत्री की वाराणसी एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। इसके पहले वह उनके कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं।

वहीं, पीएम मोदी के वाराणसी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नई काशी’ बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है। इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन उपहारों से बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, शहरी विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की भावना और सशक्त होगी। आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री।”

पीएम मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे, 2200 करोड़ की 52 योजनाओं का तोहफा देंगे

प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जनन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे

पीएम मोदी ‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वाराणसी के डीसीपी आकाश पटेल के मुताबिक, प्रधानमंत्री की जनसभा और दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है। सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code