1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. एग्जिट पोल से पहले इंडी गठबंधन के नेता बोले – एनडीए की पराजय तय
एग्जिट पोल से पहले इंडी गठबंधन के नेता बोले – एनडीए की पराजय तय

एग्जिट पोल से पहले इंडी गठबंधन के नेता बोले – एनडीए की पराजय तय

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। 543 सीटों वाली लोकसभा चुनाव में सभी सातों चरण के मतदान की समाप्ति के बाद अब चार जून का इंतजार है, जिस दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि आज अंतिम चरण की वोटिंग के बाद टीवी चैनलों ने जो एग्जिट पोल जारी किए, उनमें सभी के नतीजे यही बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है।

हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें ममता बनर्जी (टीएमसी) और महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) को छोड़ लगभग सभी शीर्ष नेता शामिल हुए। बैठक में शामिल नेताओं ने यही दावा किया कि एनडीए की पराजय तय है और इंडी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।

खरगे बोले – इंडी गठबंधन को 295+ सीटें मिलेंगी

बैठक में मतगणना से जुड़ी तैयारियों व रणनीति के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई। लेकिन बैठक से निकलने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे सहित ज्यादातर नेताओं ने इंडी गठबंधन की जीत और एनडीए की पराजय का दावा किया। इनमें सबसे पहले मीडिया से मुखातिब खरगे ने कहा कि इंडी गठबंधन को कम से कम 295 या उससे ज्यादा सीटें मिलेंगी। खरगे ने यह भी कहा कि ये आंकड़ा उनका या सरकारी सर्वे नहीं है बल्कि जनता से उनके नेताओं को मिली जानकारी के अनुसार यह जानकारी वह मीडिया के सामने रख रहे हैं।

अखिलेश ने कहा – ‘4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बैठक से बाहर निकलते हुए कहा, ‘4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी।’ इससे पहले अखिलेश ने एक अन्य बयान में कहा, “I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है… जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं, उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है। ‘400 पार’ का क्या मतलब है? ये 140 से आगे नहीं जाएंगे।”

भाजपा को लगभग 220 व एनडीए को 235 सीटें मिलेंगी – केजरीवाल

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिल रही हैं। वहीं भाजपा लगभग 220 सीटें जीतेगी और NDA गठबंधन 235 सीटें जीतेगा। इंडी गठबंधन अपने दम पर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा।’ इसके अलावा I.N.D.I.A. गठबंधन के PM फेस पर उन्होंने कहा कि वह चार जून को तय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मिली 21 दिनों की अंतरिम जमानत की अवधि आज खत्म हो गई और शीर्ष अदालत के आदेशानुसार दिल्ली के सीएम को रविवार (दो जून) को फिर तिहाड़ जेल जाना है।

तेजस्वी यादव बोले – 400 पारफिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई

I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में शामिल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा, ‘हमें 295+ मिलेंगे। I.N.D.I.A. जीत रहा है।’ गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम बाद में फैसला करेंगे। लेकिन उनकी (भाजपा के) ‘400 पार’ फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई।”

शिवराज ने ली चुटकी – ‘फिर कहेंगे EVM में गड़बड़ी हो गई

हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे के I.N.D.I.A. गुट के 295 सीटें जीतने के दावे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी भी ली। चौहान ने कहा, ‘उन्हें दो-तीन दिन कहने दें, इसके बाद वे कहेंगे कि EVM में गड़बड़ी हो गई। इस बार BJP-NDA मिलाकर 400 पार और अकेले भाजपा 370 लाएगी।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code