भारतीय महिला अंडर-19 टीम पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 5 करोड़ रुपये देने का किया एलान
नई दिल्ली, 29 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बारिश कर दी है और उसे पुरस्कार के रूप में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
दक्षिण अफ्रीकी शहर पोचेफ्सट्रू में रविवार की को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर विजेता टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
Enjoyed watching this moment from the stands. Congratulations Team India @BCCIWomen on making history #INDvENG #U19T20WorldCup pic.twitter.com/xyKIbQ4AxW
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 29, 2023
जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत U-19 टीम को बधाई। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है। युवा खिलाड़ी बड़े मौके से भयभीत नहीं हुए, यह उनके फौलादी चरित्र और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है।’
Kudos to the India U19 team for winning the #U19T20WorldCup.This is a phenomenal achievement as our young cricketers have made the country proud. That the young players weren’t overawed by the big occasion speaks volume about their steely characters and temperament.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
शाह ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए लिखा, ‘भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक वर्ष है।’
Women’s Cricket in India is on the upswing and the World Cup triumph has taken the stature of women’s cricket several notches higher. I am delighted to announce INR 5 crore for the entire team and support staff as prize money. This is surely a path-breaking year.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
बीसीसीआई ने अंडर-19 की कप्तान शेफाली वर्मा सहित पूरी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में एक फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच को देखने का न्योता दिया है। शाह ने टीम इंडिया U-19 की जीत को विशाल उपलब्धि बताया है।
बता दें कि यह किसी भी भारतीय महिला टीम का पहला वैश्विक खिताब है। सीनियर महिला टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी।