
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया के लिए BCCI ने की पुरस्कार की घोषणा – 58 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी
मुंबई, 20 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने वाली टीम इंडिया के लिए गुरुवार को नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार बीसीसीआई की तरफ़ से दिया जाएगा।
बीसीसीआई के बयान में कहा गया कि यह वित्तीय पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ़ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था।
अध्यक्ष रोजर बिन्नी बोले – लगातार दो आईसीसी ख़िताब जीतना खास
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘लगातार दो आईसीसी ख़िताब जीतना खास बात है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है। नकद पुरस्कार उस कड़ी मेहनत की मान्यता है, जो हर कोई मैदान के बाहर रहकर करता है।’
बिन्नी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इको सिस्टम की बानगी है। उन्होंने कहा, ‘यह 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है। आईसीसी अंडर-19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता। इससे साबित होता है कि देश में क्रिकेट का इको सिस्टम कितना मजबूत है।’ गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पिछले वर्ष टी20 विश्व कप भी जीता था।
भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार – देवाजीत सैकिया
वहीं बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है। सैकिया ने कहा, ‘विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति का नतीजा है। इस जीत से साबित होता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत शीर्ष रैंकिंग का हकदार है और हमें यकीन है कि आगे भी टीम यूं ही प्रदर्शन करती रहेगी।’
सैकिया ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, उससे नये मानदंड कायम हुए हैं। हमें यकीन है कि भारतीय क्रिकेट आगे भी विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों को छूती रहेगी।’
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी टूर्नामेंट में दबाव के बीच शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनकी सफलता देश में उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। टीम ने फिर साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढता और जीत की मानसिकता की मजबूत नींव पर खड़ा है।’
PCB ने 85 फीसदी घाटे के भारतीय मीडिया के दावे को बताया ‘झूठ‘
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय मीडिया के उस दावे को झूठा करार दिया है, जिसमें पीसीबी को चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन से 85 फीसदी घाटे का दावा किया गया है। पीसीबी चेयरमैन के सलाहकार आमिर मीर और मुख्य वित्तीय अधिकारी जावेद मुर्तजा ने गुरुवार को इस बाबत लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन से पीसीबी को 3 अरब रुपये का मुनाफा
आमिर मीर ने कहा, ‘भारतीय मीडिया ने झूठ की एक दुकान सजाई है, जिसे आज हम उजाड़ कर जाएंगे। अफसोस की बात है कि जो भी भारतीय मीडिया पर चल रहा था, उसे पाकिस्तानी मीडिया में भी चलाया गया। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। हकीकत ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैम्पियंस क्रिकेट ट्रॉफी से तीन अरब रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि हमने दो अरब तक के मुनाफे का अनुमान लगाया था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी हकीकत यह है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खजाने से कोई रकम खर्च नहीं की गई। बुनियादी तौर पर ये आईसीसी का टूर्नामेंट था तो आईसीसी का टूर्नामेंट जिस भी मुल्क में होता है, उस टूर्नामेंट के तमाम खर्चे आईसीसी उठाता है। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी का बजट 70 मिलियन डॉलर का था।’
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भारतीय मीडिया में चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन कराने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के घाटे में जाने की ख़बरें आई थीं। इन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 869 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।