क्रिकेटरों की बगावत के बाद BCB ने निदेशक नजमुल इस्लाम को हटाया, खतरे में पड़ गया था BPL का आयोजन
ढाका, 15 जनवरी। क्रिकेटरों की बगावत के सामने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को झुकना पड़ा और उसने अपने निदेशक एम नजमुल इस्लाम से तुरंत प्रभाव से सभी आधिकारिक जिम्मेदारियां छीन ली हैं। दरअसल, अगले माह भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित टी20 विश्व कप में बांग्लादेशी टीम की भागीदारी के लेकर उठे विवाद के बीच नजमुल की आपत्तिजनक टिप्पणियों से खिलाड़ी नाराज हो उठे थे और उन्होंने मौजूदा समय में देश में जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से हटने की धमकी दे दी थी।
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने गुरुवार को यह फैसला लिया, जो अब अगले आदेश तक फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
संगठन के सर्वोत्तम हित में उठाया गया कदम – बीसीबी
बोर्ड ने कहा कि यह कदम बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण समय में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए “संगठन के सर्वोत्तम हित में” उठाया गया है। बोर्ड ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा के बाद और संगठन के सर्वोत्तम हित में BCB अध्यक्ष ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनकी जिम्मेदारियों से तुरंत प्रभाव से मुक्त करने का फैसला किया है।’
बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने BPL का किया बहिष्कार, BCB ने निदेशक नजमुल इस्लाम को जारी की नोटिस
बीसीबी को यह सख्त कदम इसलिए उठाना पड़ा, जब बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने एक दिन पहले ही कड़ा अल्टीमेटम जारी किया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि यदि नजमुल पहले पद नहीं छोड़ते तो खिलाड़ी BPL का बॉयकॉट करेंगे।
खिलाड़ियों की चेतावनी के बीच आज BPL के दोनों मैच स्थगित करने पड़े
CWAB की चेतावनी का आज दिन में असर भी दिखा, जब मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नोआखली एक्सप्रेस और चटगांव रॉयल्स के बीच मैच के निमित्त टीमें टॉस के लिए ही नहीं पहुंचीं। अंततः मैच स्थगित करना पड़ा। उसके बाद राजशाही वारियर्स और सिलहट टाइटंस के बीच दिन का दूसरा मैच भी स्थगित करना पड़ा। इस टकराव से लीग के आयोजन पर ही खतरा उत्पन्न हो गया था।
