आयकर विभाग की कथित रेड पर BBC ने कहा – ‘हमें उम्मीद है कि स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी’
नई दिल्ली, 14 फरवरी। आयकर विभाग की कथित रेड पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीबीसी न्यूज ने मंगलवार को कहा कि वह आयकर विभाग के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। आयकर की टीम बीबीसी के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों पर सर्वे के लिए पहुंची थी।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने ट्विटर पर कहा कि ‘आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।’ बीबीसी ने आगे लिखा, ‘हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी।’ आयकर विभाग कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक सर्वेक्षण अभियान चला रहा है।
The Income Tax Authorities are currently at the BBC offices in New Delhi and Mumbai and we are fully cooperating.
We hope to have this situation resolved as soon as possible.
— BBC News Press Team (@BBCNewsPR) February 14, 2023
उधर, आयकर विभाग की इस काररवाई को लेकर सियासी पारा भी गरम है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस काररवाई की आलोचना कर रहे हैं तो भाजपा ने बीबीसी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन करार दिया है।
कांग्रेस ने बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे ऑपरेशन’ को लेकर मंगलवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि।’ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार में समय-समय पर प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला होता रहा है। यह सब आलोचनात्मक आवाजों को दबाने के लिए किया गया है। यदि संस्थाओं का उपयोग विपक्ष और मीडिया को दबाने के लिए होगा, तो कोई भी लोकतंत्र नहीं बच सकता।’
Time and again, there has been an assault on freedom of Press under Modi Govt.
This is done with brazen & unapologetic vengeance to strangulate remotely critical voices.
No Democracy can survive if institutions are used to attack Opposition & Media.
People WILL resist this.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 14, 2023
गौरतलब है कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर ब्रिटिश प्रसारक द्वारा दो-भाग के वृत्तचित्र का प्रसारण किए जाने के कुछ सप्ताह बाद आयकर विभाग की यह औचक काररवाई हुई है।