ऑस्ट्रेलियाई ओपन : शीर्षस्थ अल्काराज व इतिहास की दहलीज पर खड़े जोकोविच में होगी बादशाहत की जंग
मेलबर्न, 30 जनवरी। विश्व नंबर एक स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज और इतिहास की दहलीज पर खड़े रिकॉर्ड 24 बार के मेजर चैम्पियन सर्बियाई नोवाक जोकोविच यहां मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरेना में रविवार को बादशाहत की जंग लड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल, ये दोनों ही सितारे शुक्रवार को उतार-चढ़ाव से भरपूर पांच सेटों तक खिंचे रोमांचक सेमीफाइनल जीतकर वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल फाइनल में पहुंच गए।
WHAT DID WE WITNESS?! 🤯
We were treated to two truly epic men's singles semifinals 😲 pic.twitter.com/Pln8xXnET6
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2026
अल्काराज ने मेलबर्न पार्क में सबसे लंबे सेमीफाइनल में ज्वेरेव को मात दी
छह बार के मेजर चैम्पियन 22 वर्षीय अल्काराज ने पांच घंटे 27 मिनट तक खिंचे संघर्ष में खुद से उम्र में छह वर्ष बड़े व गत उपजेता जर्मन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 7-6 (5), 6-7 (3), 6-7 (4), 7-5 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जगह बनाई। दिलचस्प तो यह रहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन का अब तक का सबसे लंबा सेमीफाइनल बन गया।
Longest semifinal in Australian Open history 🙌 https://t.co/IT1ZlJHpvu
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2026
जोकोविच ने सिनर का खिताबी हैट्रिक का सपना तोड़ा
यही वजह रही कि दूसरी सीड लेकर उतरे पिछले दो बार के चैम्पियन इतालवी यानिक सिनर और चौथे वरीय जोकोविच का मैच देर से शुरू हुआ। फिलहाल 38 वर्षीय जोकोविच ने चार घंटे नौ मिनट तक खिंची कश्मकश में सिनर को चौंकाते हुए 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही सिनर का मेलबर्न पार्क में खिताबी हैट्रिक का सपना टूट गया।
UNBELIEVABLE ‼️
Novak Djokovic will face Carlos Alcaraz in the #AO26 Final after playing out this EPIC with Jannik Sinner@wwos • @espn • @tntsports • @wowowtennis • #AO26 pic.twitter.com/DLUdQdtFmd
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 30, 2026
38 वर्षीय नोवाक करिअर के 25वें मेजर खिताब की देहरी पर
वहीं पिछले वर्ष लगातार चार मेजर में सेमीफाइनल से बाहर होने का सिलसिला खत्म करने के बाद 10 बार के पूर्व चैम्पियन जोकोविच 11वीं बार यहां फाइनल में जा पहुंचे। अब जोकोविच यदि करिअर का 25वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने में सफल रहे तो वह टेनिस की दुनिया के सर्वकालिक सफलतम खिलाड़ी बन जाएंगे।

अल्काराज चारों मेजर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी
अल्काराज की बात करें तो वह चारों ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं और करिअर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने से एक कदम दूर हैं। उन्होंने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन व यूएस ओपन में सिनर को हराकर बाजी मारी थी जबकि विंबलडन फाइनल में उन्हें सिनर से ही मात खानी पड़ी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में यह उनका पहला फाइनल होगा।

उधर पिछले वर्ष फाइनल में सिनर के हाथों परास्त होने वाले तीसरी सीड ज्वेरेव की बात करें तो अल्काराज के हाथों शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद उन्होंने लगातार दो कठिन टाईब्रेकर जीत कर बराबरी कर ली। हालांकि 12 गेमों तक खिंचे पांचवें व अंतिम सेट में उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी।
The last time both AO women's singles finalists reached the decider without dropping a set was Justine Henin and Kim Clijsters in 2004 😮
On Saturday, Sabalenka and Rybakina square off 🍿 pic.twitter.com/dkPWOt9feA
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 29, 2026
सबालेंका व रिबाकिना शनिवार को महिला एकल ताज के लिए भिड़ेंगी
इस बीच शनिवार को महिला एकल फाइनल होगा, जिसमें वर्ष 2023 व 2024 की चैम्पियन व शीर्ष वरीयता प्राप्त 27 वर्षीया बेलारूसी स्टार सबालेंका और पांचवीं सीड कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना आमने-सामने होंगी। लगातार चौथी बार यहां फाइनल में पहुंचीं सबालेंका 2023 के फाइनल में रिबाकिना को हरा चुकी हैं। हालांकि गत वर्ष फाइनल में उन्हें अमेरिकी मेडिसन कीज के हाथों अप्रत्याशित मात खानी पड़ी थी।
