1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन : शीर्षस्थ अल्काराज व इतिहास की दहलीज पर खड़े जोकोविच में होगी बादशाहत की जंग
ऑस्ट्रेलियाई ओपन : शीर्षस्थ अल्काराज व इतिहास की दहलीज पर खड़े जोकोविच में होगी बादशाहत की जंग

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : शीर्षस्थ अल्काराज व इतिहास की दहलीज पर खड़े जोकोविच में होगी बादशाहत की जंग

0
Social Share

मेलबर्न, 30 जनवरी। विश्व नंबर एक स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज और इतिहास की दहलीज पर खड़े रिकॉर्ड 24 बार के मेजर चैम्पियन सर्बियाई नोवाक जोकोविच यहां मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरेना में रविवार को बादशाहत की जंग लड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल, ये दोनों ही सितारे शुक्रवार को उतार-चढ़ाव से भरपूर पांच सेटों तक खिंचे रोमांचक सेमीफाइनल जीतकर वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल फाइनल में पहुंच गए।

अल्काराज ने मेलबर्न पार्क में सबसे लंबे सेमीफाइनल में ज्वेरेव को मात दी

छह बार के मेजर चैम्पियन 22 वर्षीय अल्काराज ने पांच घंटे 27 मिनट तक खिंचे संघर्ष में खुद से उम्र में छह वर्ष बड़े व गत उपजेता जर्मन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 7-6 (5), 6-7 (3), 6-7 (4), 7-5 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जगह बनाई। दिलचस्प तो यह रहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन का अब तक का सबसे लंबा सेमीफाइनल बन गया।

जोकोविच ने सिनर का खिताबी हैट्रिक का सपना तोड़ा

यही वजह रही कि दूसरी सीड लेकर उतरे पिछले दो बार के चैम्पियन इतालवी यानिक सिनर और चौथे वरीय जोकोविच का मैच देर से शुरू हुआ। फिलहाल 38 वर्षीय जोकोविच ने चार घंटे नौ मिनट तक खिंची कश्मकश में सिनर को चौंकाते हुए 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही सिनर का मेलबर्न पार्क में खिताबी हैट्रिक का सपना टूट गया।

38 वर्षीय नोवाक करिअर के 25वें मेजर खिताब की देहरी पर

वहीं पिछले वर्ष लगातार चार मेजर में सेमीफाइनल से बाहर होने का सिलसिला खत्म करने के बाद 10 बार के पूर्व चैम्पियन जोकोविच 11वीं बार यहां फाइनल में जा पहुंचे। अब जोकोविच यदि करिअर का 25वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने में सफल रहे तो वह टेनिस की दुनिया के सर्वकालिक सफलतम खिलाड़ी बन जाएंगे।

अल्काराज चारों मेजर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी

अल्काराज की बात करें तो वह चारों ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं और करिअर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने से एक कदम दूर हैं। उन्होंने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन व यूएस ओपन में सिनर को हराकर बाजी मारी थी जबकि विंबलडन फाइनल में उन्हें सिनर से ही मात खानी पड़ी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में यह उनका पहला फाइनल होगा।

उधर पिछले वर्ष फाइनल में सिनर के हाथों परास्त होने वाले तीसरी सीड ज्वेरेव की बात करें तो अल्काराज के हाथों शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद उन्होंने लगातार दो कठिन टाईब्रेकर जीत कर बराबरी कर ली। हालांकि 12 गेमों तक खिंचे पांचवें व अंतिम सेट में उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी।

सबालेंका व रिबाकिना शनिवार को महिला एकल ताज के लिए भिड़ेंगी

इस बीच शनिवार को महिला एकल फाइनल होगा, जिसमें वर्ष 2023 व 2024 की चैम्पियन व शीर्ष वरीयता प्राप्त 27 वर्षीया बेलारूसी स्टार सबालेंका और पांचवीं सीड कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना आमने-सामने होंगी। लगातार चौथी बार यहां फाइनल में पहुंचीं सबालेंका 2023 के फाइनल में रिबाकिना को हरा चुकी हैं। हालांकि गत वर्ष फाइनल में उन्हें अमेरिकी मेडिसन कीज के हाथों अप्रत्याशित मात खानी पड़ी थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code