1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने BPL का किया बहिष्कार, BCB ने निदेशक नजमुल इस्लाम को जारी की नोटिस
बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने BPL का किया बहिष्कार, BCB ने निदेशक नजमुल इस्लाम को जारी की नोटिस

बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने BPL का किया बहिष्कार, BCB ने निदेशक नजमुल इस्लाम को जारी की नोटिस

0
Social Share

ढाका, 15 जनवरी। बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने गुरुवार को यहां अपनी घरेलू टी20 लीग यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैच का बहिष्कार कर दिया और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक एम. नजमुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग कर डाली। भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटरों की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि बीसीबी को आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण नजमुल को कारण बताओ नोटिस भी जारी करना पड़ी।

नोआखली एक्सप्रेस बनाम चटगांव रॉयल्स मैच के लिए टीमें ही नहीं पहुंचीं

दरअसल, यहां नोआखली एक्सप्रेस और चटगांव रॉयल्स के बीच बीपीएल मैच में टॉस में देरी हुई क्योंकि दोनों में से कोई भी टीम आयोजन स्थल पर नहीं पहुंची। बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर संघ (CWAB) के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खिलाड़ी बीपीएल के बहिष्कार की अपनी मांग पर कायम रहेंगे, फिर चाहे भले ही बीसीबी ने उन्हें नजमुल के खिलाफ काररवाई का भरोसा दिलाया हो।

मुस्तफिजुर को IPL से हटाने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच तनातनी जारी

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोलकाता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बाहर किए जाने से उपजी तनातनी के बीच बांग्लादेश ने भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले माह प्रस्तावित टी20 विश्व कप में भागीदारी के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार कर दिया और अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आग्रह किया।

टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजना चाहता BCB

हालांकि आईसीसी ने उसका आग्रह ठुकराते हुए कह दिया है कि बांग्लादेश को अपने मैच भारत में ही खेलने होंगे। वहीं बीसीबी ने इस बात आईसीसी से अब भी बातचीत जारी रखी है, ताकि कोई रास्ता निकाला जा सके।

नजमुल का विवादास्पद बयान क्रिकेटरों की नाराजगी का कारण बना

लेकिन नजमुल ने टी20 विश्व कप के लिए भारत जाने से बांग्लादेश के इनकार को दोहराते हुए देश के पीछे हटने पर खिलाड़ियों की पारिश्रमिक से जुड़ी चिंताओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने अब तक मिले समर्थन को सही साबित नहीं किया है और एक भी आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीत पाए हैं। इस बयान से खिलाड़ी नाराज हो उठे और हंगामा करने लगे। इसी क्रम में सीडब्ल्यूएबी ने उन्हें तुरंत हटाने की मांग की।

बीसीबी ने नजमुल की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर फिर जताया खेद

इस बीच बीसीबी ने कहा कि वह खिलाड़ियों के साथ है और उसने नजमुल को कारण बताओ नोटिस जारी की है। बीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘बोर्ड एक सदस्य द्वारा हाल ही में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर अपना खेद फिर दोहराता है। बीसीबी इन टिप्पणियों से हुई चिंता को स्वीकार करता है और पेशेवरपन, क्रिकेटरों के प्रति सम्मान और क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने वाले मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बोर्ड ने संबंधित बोर्ड सदस्य के खिलाफ पहले ही औपचारिक अनुशासनात्मक काररवाई शुरू कर दी है। कारण बताओ नोटिस जारी की गई है और संबंधित व्यक्ति को 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है।’

बांग्लादेश भारत जाने से इनकार कर रहा है और सुरक्षा चिंताओं का हवाला दे रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। मुस्ताफिजुर को बाहर करने के लिए ‘चारों ओर की घटनाओं’ का हवाला दिया गया।

खिलाड़ियों से बीपीएल का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह

बीसीबी ने कहा कि वह नजमुल से निबटेगा, लेकिन खिलाड़ियों से बीपीएल का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह किया। बीसीबी ने कहा, ‘इस मामले को सही प्रक्रिया से निबटा जाएगा और उचित काररवाई की जाएगी। बीसीबी को पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी ही मुख्य हितधारक हैं और बीपीएल तथा बोर्ड के तहत होने वाली सभी क्रिकेट गतिविधियों की जान हैं।

बयान के अनुसार, ‘बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि क्रिकेटर टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहयोग करके और बीपीएल 2026 की निरंतरता सुनिश्चित करके अपना पेशेवरपन और प्रतिबद्धता दिखाते रहेंगे।।’

नजमुल पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘भारत का एजेंट’ भी कह चुके हैं

नजमुल ने इससे पहले पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘भारत का एजेंट’ बताया था, जब उन्होंने भारत के साथ गतिरोध को संयम से संभालने की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि आज लिए गए फैसलों का असर 10 साल तक दिखेगा। सीडब्ल्यूएबी ने तभी भी कहा था कि नजमुल का बयान ‘पूरी तरह से निंदनीय’ है। वहीं बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भी ‘प्रैक्टिकल’ रवैया अपनाने की अपील की है और यह भी बताया कि मौजूदा हालात की वजह से खिलाड़ी बहुत अधिक तनाव में हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code