बांग्लादेश : ढाका में 6 मंजिली फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में आग, 52 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
ढाका, 9 जुलाई। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार की शाम एक छह मंजिली फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल में आग लगी थी और कई लोग तो जान बचाने के लिए इमारत से नीचे कूद गए।
- फायर डिपार्टमेंट ने 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे रूपगंज इलाके में स्थित फूड एंड बेवरेज फैक्ट्री में आग लग गई। आग पर शुक्रवार दोपहर तक काबू नहीं पाया जा सका था। फायर डिपार्टमेंट और पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 25 लोगों को बचाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर फाइटर्स को इमारत के अंदर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब फायर फाइटर्स अंदर पहुंचने में कामयाब हुए तो वहां सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। हादसे में बचकर इमारत से बाहर आए लोगों ने आशंका जाहिर की है कि फैक्ट्री के भीतर फंसे लोगों का बचना मुश्किल है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इमारत में कितने लोग फंसे हैं।
- आग पर नियंत्रण के बाद फैक्ट्री में चलाया जाएगा सर्च अभियान
अधिकारियों के अनुसार अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई हैं। एक बार आग पर काबू पा लिया जाए, उसके बाद फैक्ट्री के भीतर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। कई लोग झुलसे हैं और कई लोग इमारत से कूदने पर घायल हो गए हैं।
ज्ञातव्य है कि सुरक्षा नियमों को न मानने के चलते बांग्लादेश में अगलगी की घटनाएं अकसर होती रहती हैं। पिछले वर्ष फरवरी में भी ढाका में ही कुछ अपार्टमेंट में आग लग गई थी। उस हादसे में 70 लोगों की जान चली गई थी।