टी20 विश्व कप : भारत से पराजय के बाद बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप
एडिलेड, 3 नवम्बर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बुधवार को बारिश से बाधा के बीच रोमांचक संघर्ष में बांग्लादेश को डकवर्थ -लुइस पद्धति के जरिए पांच रनों से मात दी। लेकिन हार के बाद बांग्लादेशी प्रशंसक और खिलाड़ी बौखला गए हैं।
दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने विराट कोहली पर नकली फील्डिंग का आरोप लगा दिया। उनका कहना था कि मैच में कोहली ने नकली फील्डिंग की थी, जो अंपायर्स ने नहीं देखी। यदि वह देख लेते तो पेनाल्टी के तौर पर बांग्लादेश टीम को पांच रन दिए जा सकते थे। यही रन जीत-हार में बड़ी अहम भूमिका निभा सकते थे।
वायरल वीडियो में कोहली हाथ चलाते हुए दिखे
हालांकि कोहली की नकली फील्डिंग वाली घटना कैमरे में भी कैद हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह घटना मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान 7वें ओवर में हुई थी। स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज लिटन दास ने भागकर रन लिया था, तब अर्शदीप सिंह ने फील्डिंग करते हुए बॉल को थ्रो किया था।
Dear @ICC it’s not fake fielding?
Shame on. ICC = Indian Cricket Council. pic.twitter.com/5I79hHwLFC— Mohammad Ridwan (@HridoyK28926987) November 2, 2022
लेकिन इसी दौरान गेंद प्वॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास से भी निकली। फिलहाल कोहली ने बॉल नहीं पकड़ी, लेकिन गेंद पकड़कर थ्रो करने जैसा एक्शन जरूर किया था। तब फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और क्रिस ब्राउन ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया था। शायद उन्होंने यह घटना देखी ही न हो। तब लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर थे। उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया और कोई आपत्ति नहीं जताई।
नुरुल हसन ने मैच के बाद सभी को उस घटना के बारे में ध्यान दिलाया। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘सभी ने देखा था कि इस वक्त मैदान गीला था। इसका भी मैच पर काफी असर हुआ। जब इस पर बात कर रहे हैं तो बता दूं कि वहां एक फेक थ्रो भी हुआ था। इस पर पेनाल्टी के तौर पर पांच रन मिल सकते थे। यह हमारे पक्ष में हो सकता था, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा भी नहीं हुआ।’
फेक फील्डिंग मामले में नियम
क्रिकेट में अनुचित खेल के बारे में नियम 41.5 में बताया गया है। इसके मुताबिक, बल्लेबाज का जान बूझकर ध्यान भटकाने, किसी तरह से धोखा देने या किसी तरह की बाधा पहुंचाना मना है। यदि ऐसा होता है, तो अंपायर इस नियम के तहत इस गेंद को डेड बॉल करार दे सकता है। साथ ही बैटिंग टीम के खाते में पांच रन जोड़े जा सकते हैं।