1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन
बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन

बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन

0
Social Share

जयपुर, 26 अप्रैल। जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एक मस्जिद में समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने तथा पोस्टर लगाने के आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया। यहां के जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया जिससे तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गया। हालांकि, पुलिस ने हालात को संभाल लिया। इस बीच, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इन आरोपों का खंडन किया है।

विधायक ने कहा कि उन्होंने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिन में बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा ने शनिवार को कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित कर लिया गया।’’ विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के लिए मौके पर पहुंचे। आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की। बाद में रात में जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की शिकायत पर माणक चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

आरोप है कि विधायक आचार्य और उनके समर्थक रात की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसे और एक समुदाय को निशाना बनाते हुए नारे लगाए, मस्जिद की सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए और धमकी दी। जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने कहा, ‘‘हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तभी बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे, नारे लगाए और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए। बाद में हमने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और प्राथमिकी दर्ज कराई।’’

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ दिन में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। आचार्य ने पोस्ट कर कहा, ‘‘पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के बंधु भगिनी के साथ बैठकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद’ के तीखे नारों से इस घटना पर विरोध प्रकट किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश का हर नागरिक इस हमले से आक्रोशित है और आतंकियों की पनाह स्थली पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। सभा में जयपुर के हजारों लोगों ने एक साथ आकर अपना रोष व्यक्त किया।’’ वहीं पुलिस के अनुसार इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों से शिकायत पर पुलिस कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मस्जिद के बाहर मौजूद भीड़ शांतिपूर्वक तितर-बितर हो गई। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद कुछ इलाकों में तनाव देखा जा रहा है।

इस आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। हिंदू रक्षा दल ने देहरादून में रहने वाले कश्मीरी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से धमकियां दी जिसमें उन्हें तुरंत राज्य छोड़ने के लिए कहा गया। वहीं आगरा में एक रेस्तरां कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके सहकर्मी को घायल कर दिया गया। आरोपी ने दावा किया कि उसने यह पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code