बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर झांसी में पदयात्रा के दौरान मोबाइल से हमला, चेहरे पर आई चोट
झांसी, 26 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के झांसी में जनता दर्शन व पदयात्रा के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर पर हमले की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर में यात्रा के बीच पुष्पवर्षा के बीच किसी ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया। धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर मोबाइल लगने से चोटें आईं हैं। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री बाद में मोबाइल को हाथ में लेकर जनता से कुछ कहते हुए भी नजर आए।
धीरेंद्र शास्त्री मऊरानीपुर क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे थे। इसी दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं उनसे मिलने के लिए पहुंचने लगे। उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन करना शुरू किया। सभी से उनकी बातचीत भी हो रही थी। बताया जा रहा है कि साथ चल रहे लोग उन पर फूल भी बरसा रहे थे। इसी बीच किसी ने फूल में छुपाकर मोबाइल से उन पर हमला कर दिया।
बाबा बागेश्वर ने भीड़ को मोबाइल भी दिखाए
बताया जा रहा है कि दो-तीन मोबाइल फोन धीरेंद्र शास्त्री की तरफ फेंके गए थे। इसमें से कुछ मोबाइल फोन बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ में लेकर भीड़ को दिखाए। साथ ही कहा कि फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है हमका। आगे बताया कि उन्हें मोबाइल मिल गया है। इसके बाद साथ चल रही टीम और श्रद्धालुओं को उन्होंने आगे चलने के लिए कहा। इस घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगी पुलिस भी चौंक गई। पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने संदेश जारी किया – हमला नहीं हुआ, धीरेंद्र शास्त्री ने भी दी सफाई
धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने के बाद झांसी पुलिस ने एक ट्वीट और संदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि धीरेंद्र शास्त्री पर हमला नहीं हुआ है। पुष्पवर्षा के दौरान मोबाइल लग गया। वहीं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी बाद में बताया कि किसी श्रद्धालु-भक्त का मोबाइल लग गया था। किसी तरह की साजिश नहीं है। यह एक आध्यात्मिक यात्रा है, यहां सब कुछ ठीक है। दोनों राज्य की पुलिस अच्छा काम कर रही है।
पदयात्रा के दौरान गुरुजी ने दी विशेष सूचना | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardhamsarkar #sanatanhinduektapadyatra2024 #padyatra #orchhadham pic.twitter.com/U7gokiaVmZ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 26, 2024
धर्म के जयकारों के साथ आगे रवाना हुई एकता पदयात्रा
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार सुबह विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद मऊरानीपुर के ग्रामोदय से अपनी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आगे आरंभ की। यात्रा आरंभ करने से पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद हनुमान चालीस का पाठ हुआ।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सभी को ओरछा तक साथ चलने का अपील की। ग्रामोदय से आरंभ हुई यात्रा सबसे पहले बंगरा के श्रीराम कॉलेज पहुंचेगी। यहां कुछ देर यात्रा को विश्राम दिया जाएगा। इसके पश्चात रात में सकरार के श्रीराम पैलेस पहुंचने के बाद शारदा महाविद्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।
विहंगम दृश्य “सनातन एकता हिंदू पदयात्रा “की | #bageshwardhamsarkar #sanatanhinduektapadyatra #reels #bageshwardham #short #shortvideo pic.twitter.com/c3PL2j2d3g
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 26, 2024
आज यात्रा कुल 17 किलोमीटर का सफर करेगी। यात्रा की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग को देखते हुए मंगलवार को झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रैफिक को बदले रास्ते से आगे भेजा जा रहा है। नौ दिवसीय यह हिन्दू एकता पद यात्रा 158 किलोमीटर की है। आधे से अधिक हिस्सा यात्रा का पूरा हो चुका है। यात्रा का समापन 29 नवम्बर को ओरछा में होगा।