बाबा रामदेव का धरनारत पहलवानों को समर्थन, बोले – बृजभूषण को सलाखों के पीछे डालना चाहिए
भीलवाड़ा, 27 मई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से ज्यादा समय से जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब योग गुरु बाबा रामदेव का समर्थन मिल गया है।
पहलवनाओं के समर्थन में खुलकर सामने आए बाबा रामदेव ने बृजभूषण शरण सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कुश्ती महासंघ के प्रमुख को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए। रामदेव ने कहा, ‘कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर देश के पहलवानों की ओर से लगाए गए उत्पीड़न के आरोप बेहद शर्मनाक हैं।”
भीलवाड़ा में तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने आए बाबा रामदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए। वह आए दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में फालतू बातें करते हैं। यह अत्यंत निंदनीय दुष्ट कार्य है, पाप है।’ यह पूछे जाने पर कि बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई, रामदेव ने कहा, ‘मैं केवल बयान दे सकता हूं। मैं उसे (जेल में) बंद नहीं रख सकता।’
‘मैं मानसिक या बौद्धिक रूप से विकलांग नहीं हूं, मेरे पास देश के लिए एक विजन है‘
योग गुरु रामदेव ने कहा, ‘मैं राजनीतिक रूप से सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम हूं। मैं बौद्धिक रूप से दिवालिया नहीं हूं। मैं मानसिक या बौद्धिक रूप से विकलांग नहीं हूं, मेरे पास देश के लिए एक विजन है। जब मैं राजनीतिक दृष्टिकोण से बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उलटा हो जाता है और तूफान आ जाता है।’ उल्लेखनीय है कि पहले कई बार बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनते रहे हैं।
गौरतलब है कि विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक सहित देश के कई शीर्ष पहलवान गत 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।