पटना ‘सनातन महाकुम्भ’ में बोले बाबा बागेश्वर – ‘भारत हिन्दू राष्ट्र बना तो पहला राज्य बिहार होगा’
पटना, 6 जुलाई। बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को बिहार में ‘भगवा ए हिन्द’ की वकालत की और यहां आयोजित ‘सनातन महाकुम्भ’ के दौरान मंच श्रद्धालुओं के उत्साहवर्धन के बीच हिन्दू राष्ट्र के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि यदि भारत हिन्दू राष्ट्र बना तो पहला राज्य बिहार होगा। देशभर के संतों ने सनातन महाकुम्भ में शिरकत की, जिसकी अध्यक्षता जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने की।
‘हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हम’
बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘हमें न तो मुसलमानों से दिक्कत है और न ही ईसाइयों से परेशानी है। हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं बल्कि जाति के नाम पर लड़ने वाले हिन्दुओं से परेशानी है। हम किसी पार्टी के नहीं हैं। जहां हिन्दू हैं, हम वहां हैं।’

‘भगवा ए हिन्द बनाकर रहेंगे हम’
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘कुछ लोग भारत को गजवा ए हिन्द बनाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम भारत को भगवा ए हिन्द बनाकर रहेंगे। हमारा देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा और बिहार पहला राज्य होगा, जहां हिन्दू राज्य कायम होगा। हिन्दुओं को जगाने के लिए हम काम करते रहेंगे।’
चुनाव के बाद बिहार में करेंगे पदयात्रा
बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद वह बिहार में पदयात्रा करेंगे। आने वाले दिनों में गांधी मैदान में उनका प्रवचन भी होगा। उन्होंने 7-16 नवम्बर को दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान भी किया।
हम सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे – अश्विनी चौबे
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा, ‘हम सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सितम्बर माह से हमारा कार्यक्रम शुरू होने वाला था, लेकिन संतों के आशीर्वाद से पहले ही हमने अभियान की शुरुआत कर दी है। सनातन धर्म को सशक्त बनाने के लिए हमारा अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘देशभर के संतों ने सनातन को मजबूत करने के लिए हिन्दुओं को एकजुट होने का आह्वान किया है। संतों और पुजारियों को आर्थिक सहयोग मिले, इसके लिए भी हम सरकार से मांग करेंगे।’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं आए। हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अलावा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
