कजाखस्तान : आपात लैंडिंग से पहले अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 42 लोगों के मारे जाने की आशंका
अस्ताना, 25 दिसम्बर। अजरबैजान से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान आज कजाखस्तान के अक्ताऊ शहर में आपात लैंडिंग के पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। कजाख परिवहन मंत्रालय ने बताया कि अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरने वाला अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री जेट पश्चिमी कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
🚨🇰🇿🚨 BREAKING: Kazakhstan plane crash update! 🛩️✈️
22 people hospitalized after Azerbaijan Airlines crash 🏥
Bird strike forced emergency landing attempt 🐦
Rescue teams on-site, investigation ongoing 🚨Source: Kazakhstan’s Ministry of Emergency Situations 📰 pic.twitter.com/NRWDCvEN25
— The Viral Videos (@The_viralvideo_) December 25, 2024
चालक दल सहित 67 लोग विमान में सवार थे
कजाखस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि हादसे में 25 लोग बच गए हैं। इनमें 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कहा कि द एम्ब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में अक्ताऊ एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन उससे पहले ही हादस हो गया। घटनास्थल पर 50 से अधिक बचावकर्मियों ने हादसे के बाद वहां लगी आग को बुझा दिया।
First video has appeared from the crash site of the Azerbaijan Airlines plane in Kazakhstan’s Aktau.
The plane was traveling from Baku to Grozny, and reportedly requested emergency landing before the tragedy happened. pic.twitter.com/PTi1IWtz1w
— RT (@RT_com) December 25, 2024
बचे 25 लोगों में से 22 अस्पताल में भर्ती
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, 25 लोग जिंदा बचे हैं, जिनमें से 22 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि जिंदा बचे 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों की जानकारी जुटाई जा रही
वहीं अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि एम्ब्रेयर 190 विमान कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर अक्ताऊ से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक ऑयल एंड गैस हब के पास आपातकालीन लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। देश के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि हताहतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ लोग जिंदा बचे हैं।’