बॉलीवुड : शादी और एक्टिंग को अपनी गलती मानते हैं आयुष्मान खुराना, बोले ’25 साल की उम्र में ये बेवकूफी…’
मुंबई, 3 जुलाई। रेडियो जॉकी, टेलीविजन होस्ट, सिंगर और हैंडसम हंक आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी लाइफ में अब तक तीन बड़ी गलतियां की हैं, जिन्हें अब सुधारा नहीं जा सकता। फिल्मफेयर के एक खास इंटरव्यू में आयुष्मान ने शेयर की थीं अपनी लाइफ की तीन बड़ी गलतियां।
आयुष्मान की लाइफ की तीन बेवकूफियां
आयुषमान का कहना है कि उन्होंने अपनी लाइफ में तीन बेवकूफियां की थीं। पहली बेवकूफी तब की थी, जब वह कॉलेज में थे। वह अपने दोस्तों के साथ मूड इंडिगो थियटर फेस्टिवल में हिस्सा लेने जाते थे। उस ट्रेन में उनके कई दोस्त गिटार बजाते थे तो कुछ तबले और ढोलक।
ऐसे में कई बार लोग कई तरह के गानों की फरमाइश करते थे। यह सब करने में उन्हें बड़ा मजा आता था और ऐसा करते-करते उनके पास काफी रुपए जमा हो जाते थे और फिर इन्हीं रुपयों से वह और उनके दोस्त गोवा घूम आते थे। आयुष्मान ने बताया कि इस बेवकूफी को करने में उन्हें मजा जरूर आया, लेकिन आज उन्हें एहसास होता है कि वह एक गलती ही थी, जो उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती में की थी।
दूसरी बेवकूफी थी शादी
आयुष्मान का कहना है कि उनकी लाइफ की दूसरी गलती थी जल्दी शादी करना। उन्होंने 25 साल की उम्र में शादी करके बेवकूफी की। शादी के वक्त उनकी पूरी जमा राशि खत्म हो गई थी। उनके अकाउंट में केवल 10,000 रुपये ही बचे थे।
तीसरी गलती थी एक्टर बनना
आयुष्मान का कहना है कि तीसरी गलती थी एक्टर बनना। एक्टर बनने की वजह से उनके पास अपनी फैमिली के लिए टाइम कम रहता है और दूसरा कई लोग आपके बारें में अच्छी और बुरी बाते करते रहते हैं।