विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया का भी खाता खुला, लगातार तीसरी पराजय से श्रीलंका की उम्मीदें क्षीण
लखनऊ, 16 अक्टूबर। पांच बार का पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो पराजयों की निराशा से अंततः उबरा और सोमवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर उसने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में खाता खोलने के साथ अपनी उम्मीदें भी जीवंत कर लीं। वहीं लगातार तीसरी पराजय के बाद श्रीलंका की नॉकआउट में प्रवेश की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं।
Five-time ICC Men's Cricket World Cup champions Australia opened their account in #CWC23 with a solid victory over Sri Lanka 💪
Details 👇https://t.co/JPAQlkUD4J
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
जांघ की मांसपेशियों में चोट के चलते नियमित कप्तान दासुन सनाका के विश्व कप से बाहर होने के बाद कुसाल मेंडिस की अगुआई में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लड़खड़ा गई और 43.3 ओवरों में 209 रन ही बना सकी। जवाब में कंगारुओं ने 35.2 ओवरों में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर तीन मैचों में पहली जीत हासिल की।
That'll do! Stoinis finishes with a six as Australia grab their first victory of #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया अब आठवें स्थान पर, श्रीलंकाई टीम नौवें पायदान पर खिसकी
अपने पहले दो मैचों में क्रमशः भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों पराजय झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली जीत के साथ दो पायदान उठकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका व पाकिस्तान से भी हार झेल चुकी श्रीलंकाई टीम नौवें स्थान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया की अब बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को पाकिस्तान से टक्कर होगी जबकि श्रीलंका का 21 अक्टूबर को यहीं नीदरलैंड्स से सामना होगा।
निसांका व परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी
मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि पथुम निसांका (61 रन, 67 गेंद, आठ चौके) व कुसाल परेरा (78 गेंद, 82 गेंद, 12 चौके) ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 130 गेंदों पर 125 रनों की जानदार साझेदारी कर दी।

84 रनों के भीतर बिखर गए श्रीलंका के सभी 10 विकेट
लेकिन उसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेग स्पिनर एडम जाम्पा (4-47) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई पारी नाटकीय अंदाज में बिखर गई और 84 रनों के भीतर सभी 10 विकेट गिर गए। ओपनरों के बाद सिर्फ चरिथ असालंका (25) ही दहाई में पहुंच सके। हालांकि विकेटों के बिखराव के बीच आंधी व बारिश के चलते कुछ देर के लिए खेल रोकना भी पड़ा था।
Adam Zampa's leg-spin magic helped him to four wickets in Lucknow 🪄
It also wins him the @aramco #POTM 👊#CWC23 | #AUSvSL pic.twitter.com/ygsuN9LgnZ
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
2011 विश्व कप के बाद ऐसा बिखराव पहली बार दिखा
जाम्पा के अलावा मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका के विश्व कप में पदार्पण के बाद टीम ने ऐसा बिखराव पहली बार देखा जबकि विश्व कप में किसी टीम की बल्लेबाजी का ऐसा बिखराव 2011 के बाद पहली बार दिखा।
मिशेल मार्श व जोश इंग्लिस ने अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया की राह आसान बनाई
जवाबी काररवाई में श्रीलंकाई वामहस्त पेसर दिलशान मदुशांका (3-38) ने एकबारबी सनसनी फैलाई, जब उन्होंने अपनी पहली लगातार 12 गेंदों पर एक भी रन दिए बिना तीसरे ओवर में डेविड वॉर्नर (11) व स्टीव स्मिथ (0) के रूप में दो मैडन विकेट भी निकाल दिए (2-24)। लेकिन वॉर्नर के साथ पारी शुरू करने वाले मिशेल मार्श (52 रन, 51 गेंद, नौ चौके) व मार्नस लाबुशेन (40 रन, 60 गेंद, दो चौके) ने 57 रनों की भागीदारी कर कंगारुओं की गाड़ी पटरी पर लौटा दी।
पारी के 16वें ओवर में 81 के योग पर मार्श के रन आउट होने के बाद जोश इंग्लिस (58 रन, 59 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लाबुशेन के साथ चौथे विकेट पर 77 रनों की अच्छी भागीदारी की और फिर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 31 रन, 21 गेंद, दो छक्के, चार चौके) संग टीम को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया। अंत में मैक्सवेल व मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 20 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने टीम की जीत को अंतिम स्पर्श दिया। स्टोइनिश ने दुनिथ वेल्लालगे की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।
मंगलवार का मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स (धर्मशाला, अपराह्न दो बजे से)।
