1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. महिला क्रिकेट टेस्ट : पूजा व स्नेह की श्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलियाई टीम 219 रनों पर सिमटी, भारत की ठोस शुरुआत
महिला क्रिकेट टेस्ट : पूजा व स्नेह की श्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलियाई टीम 219 रनों पर सिमटी, भारत की ठोस शुरुआत

महिला क्रिकेट टेस्ट : पूजा व स्नेह की श्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलियाई टीम 219 रनों पर सिमटी, भारत की ठोस शुरुआत

0
Social Share

मुंबई, 21 दिसम्बर। पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में रनों के लिहाज से महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने गुरुवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रारंभ एकमात्र टेस्ट के पहले ही दिन शिकंजा कस दिया। इस क्रम में तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (4-53) और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (3-56) की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 77.4 ओवरों में 219 रनों पर ही सीमित हो गई। इसके बाद मेजबानों ने ठोस शुरुआत की और स्टंप्स तक 19 ओवरों में एक विकेट पर 98 रन बना लिए थे।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम टेस्ट स्कोर

भारत के खिलाफ महिला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का किसी पारी में यह न्यूमतम स्कोर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले सबसे कम स्कोर पर 2006 में एडिलेड में एक पारी और चार रन की जीत के दौरान 250 रन पर आउट हुई थी। भारत में दोनों पक्षों के बीच 39 वर्षों में पहली बार एकतरफा प्रतियोगिता हो रही है। आखिरी मैच भी 1984 में इसी स्थान पर आयोजित किया गया था।

स्मृति व शेफाली के बीच 90 रनों की भागीदारी

भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाजों – स्मृति मंधाना (नाबाद 43 रन, 49 गेंद, आठ चौके) और शेफाली वर्मा (40 रन, 59 गेंद, आठ चौके) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। पारी के 17वें ओवर में आक्रमण में लगी जेस योनासेन (1-4) चौथी ही गेंद पर शेफाली को पगबाधा कर दिया। रात्रि प्रहरी के रूप में उतरीं स्नेह राणा चार रन बनाकर उप कप्तान स्मृति के साथ नाबाद पैवेलियन लौटीं। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 121 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहलिया मैक्ग्रा ने जड़ा पचासा

वानखेड़े स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी पर गौर करें तो पूजा, स्नेह और दीप्ति शर्मा (2-45) के सामने ताहलिया मैक्ग्रा ने जहां अर्धशतीय पारी (50 रन, 56 गेंद, आठ चौके) खेली वहीं ओपनर बेथ मूनी (40 रनस 94 गेंद, दो चौके), कप्तान एलिसा हीली (38 रन, 75 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व किम गार्थ (नाबाद 28 रन, 71 गेंद, दो चौके) अन्य प्रमुख स्कोरर रहीं।

मैक्ग्रा व मूनी के बीच तीसरे विकेट पर 80 रनों की साझेदारी

पहले ही ओवर में फोएबे लिचफील्ड 0) रन आउट हो गईं तो अगले ओवर में पूजा ने एलिसा पेरी (4) को बोल्ड मार दिया (2-7)। इसके बाद मूनी व उप कप्तान मैक्ग्रा के बीच पारी की सबसे बड़ी 80 रनों की भागीदारी देखने को मिली। अपना पांचवां टेस्ट खेल रहीं मैक्ग्रा ने इस दौरान मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए तीसरा पचासा भी जड़ दिया। लेकिन लंच (4-103) के पहले ये दोनों निकल गईं।

स्कोर कार्ड

दूसरे सत्र में भी 77 रनों की वृद्धि पर हीली सहित चार विकेट गिरे (8-180)। हालांकि किम सहित निचले क्रम की बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। 168 रनों पर आठ विकेट खो चुकी टीम के लिए योनासेन (19 रन, 61 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और किम ने नौवें विकेट के लिए 93 गेंदों 30 रनों की साझेदारी की। स्नेह ने लॉरेन चीटल (6) को स्मृति मंधाना के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code