आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट : हीली के बहुमूल्य शतक से ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार चैंपियन, इंग्लैंड 71 रनों से परास्त
क्राइस्टचर्च, 3 अप्रैल। एलिसा हीली का जबर्दस्त शतकीय प्रहार (170 रन, 138 गेंद, 26 चौके) नताली रुथ साइवर के साहसिक सैकड़े (नाबाद 148 रन, 121 गेंद, एक छक्का, 15 चौके) पर भारी पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खिताबी मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी व गत चैंपियन इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त देकर रिकॉर्ड सातवीं बार आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीत लिया।
हीली की हेंस और बेथ मूनी के साथ दो शतकीय भागीदारियां
वस्तुतः हैग्ली ओवल ग्राउंड पर सिक्के की उछाल गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धांसू बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस क्रम में हीली ने 41 रनों के निजी योग पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए न सिर्फ शानदार सैकड़ा जमाया वरन सलामी जोड़ीदार रचेल हेंस (68 रन, 93 गेंद, सात चौके) के साथ 160 रन और फिल बेथ मूनी (62 रन, 47 गेंद,आठ चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 156 रन की दो बहुमूल्य शतकीय साझेदारियां कर दीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर ही 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
All smiles 🤩#CWC22 | 📸 @CricketAus pic.twitter.com/teVoQrFEAu
— ICC (@ICC) April 3, 2022
A magnificent effort from the England star 🌟#CWC22 pic.twitter.com/Dx1AKziBGI
— ICC (@ICC) April 3, 2022
नताली साइवर की 148 रनों की पारी निरर्थक साबित हुई
जवाबी काररवाई में चार बार के चैंपियन इंग्लैंड की मध्य क्रम बल्लेबाज नताली रुथ साइवर ने विपक्षी गेंदबाजों का निर्भीकता से सामना किया और नाबाद शतकीय पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच सकी और पूरी अंग्रेज टीम 43.4 ओवरों में 285 रनों पर आउट हो गई।
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
Looks like Australia might need a bigger trophy cabinet 😉#CWC22 pic.twitter.com/NJBBoon5Wl
— ICC (@ICC) April 3, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रहते हुए उपाधि पर नाम लिखाया
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एलना किंग ने 64 रन देकर तीन शिकार किए जबकि वामहस्त स्पिनर जेस जोनासेन ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज मेगान शट ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट का सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रहकर खिताब जीता। इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था। वह 2017 में सेमीफाइनल में भारत से हार गया था।
On 🔝
One of the best knocks you'll ever see! #CWC22 pic.twitter.com/NbJVn38UPJ
— ICC (@ICC) April 3, 2022
विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड टूटा
गौर करने वाली बात यह रही कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ 32 वर्षीया हीली ने पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकार्ड भी बना दिया। उनकी इस तूफानी पारी में एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) पिछड़ गए।
महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड
इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाने में भी सफल रहा। यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाए थे।
हीली ने जमाया नॉकआउट चरण में लगातार दूसरा शतक
देखा जाए तो हीली ने नॉकआउट चरण में अपना लगातार दूसरा शतक जमाया। उन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन बनाए थे। उन्होंने मिड ऑफ और कवर पर चौके जड़ने के अलावा कट और पुल से भी रन बटोरे और अपने वनडे करिर का पांचवां शतक पूरा किया।
इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट लिए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।