स्लोवाकियाई पीएम पर हमलावर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए रॉबर्ट फिको
ब्रैटिस्लावा, 15 मई। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार की दोपहर एक हमलावर ने उस समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जब वह एक बैठक से निकलकर कार में बैठने वाले थे। गंभीर रूप से जख्मी रॉबर्ट फिको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एजेंसी TASR ने संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा के हवाले से कहा राजधानी ब्रैटिस्लावा से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित हैंडलोवा शहर में फिको को तब गोली मारी गई, जब वह मीटिंग से बाहर निकल कर कार में बैठने वाले थे।
एक अन्य समाचार एजेंसी रॉयटर्स से एक गवाह ने कहा कि उसने फायरिंग की कई आवाजें सुनीं। बकौल प्रत्यक्षदर्शी उसने पुलिस को इस घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लेते देखा है। वहीं स्लोवाकियाई टीवी स्टेशन टीए3 की रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडलोवा शहर में हाउस ऑफ कल्चर के बाहर चार गोलियां चलाई गईं, जिसमें फिको घायल हो गए। उन्हें पेट में गोली लगी है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।
फिको को रूस का समर्थक माना जाता है
फिको को रूस समर्थक माना जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मीटिंग के बाद पीएम फिको हाउस ऑफ कल्चर के बाहर लोगों से बात कर रहे थे, तभी उन पर फायरिंग की गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए। उनके सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही हमलावर को दबोच लिया। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि हमलावर ने गोली क्यों चलाई?