असम : ‘नशे’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, पुलिस ने नष्ट की 1,920 करोड़ रुपये की ड्रग्स
गुवाहाटी, 31 जुलाई। असम में कई जगहों पर छापेमारी के दौरान जब्त करोड़ों रुपये के ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कछार जिले में कई जगहों पर छापेमारी में लगभग 1920 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त की गई थी, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है।
डीआईजी सैकिया ने कहा, ‘1920.02 करोड़ रुपये की ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया है। हमने मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार 10 मई 2021 से ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान शुरू किया है। हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।’
पुलिस के मुताबिक, 31.07 करोड़ की लगभग 6.214 किलो हेरोइन, 1751 करोड़ रुपये के 683 किलो गांजा, 16.26 करोड़ की 271 किलो कफ सिरप की बॉटल्स और 120.80 करोड़ की याबा टेबलेट के 6.04 लाख टुकड़ों को शनिवार को नष्ट कर दिया गया है।
गुवाहाटी में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स नष्ट
वहीं, राजधानी गुवाहाटी में भी पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में जब्त 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थों को नष्ट किया था। पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने बताया था कि गुवाहाटी पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में प्रागज्योतिषपुर थाना क्षेत्र के हतीशिला दामपारा में जब्त किए गए 935 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जला दिया।
हरमीत सिंह ने बताया कि नष्ट किए गए ड्रग्स में भारी मात्रा में हेरोइन, भांग और कच्ची मेथाएम्फेटामाइन के अलावा मेथ की 19,00,000 से ज्यादा टेबलेट और 3,70,000 से ज्यादा कफ सिरप शामिल थे। सिंह ने संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत के साथ मिलकर नशीले पदार्थों के ढेर में आग लगाई थी।
असम के करीमगंज जिले में भी इसी तरह की काररवाई की गई है। पुलिस ने शनिवार को यहां 68 करोड़ रुपये की ड्रग्स नष्ट कर दी। इसी तरह बिश्वनाथ और हैलाकांडी जिलों में भी भारी मात्रा में जब्त ड्रग्स को नष्ट किया गया है।