
एशिया कप : भारत ने चुकाया पाकिस्तान से हिसाब, 5 विकेट से मिली जीत के हीरो बने हार्दिक पांड्या व रवींद्र जडेजा
दुबई, 28 अगस्त। मौजूदा चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को यहां खेले गए हाई वोल्टेज ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में अंतिम ओवर तक खिंची रोमांचक कश्मकश के बीच पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी और चिर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पिछले वर्ष यहीं टी20 विश्व कप में मिली 10 विकेट की शर्मनाक पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया।
WHAT. A. WIN!#TeamIndia clinch a thriller against Pakistan. Win by 5 wickets
Scorecard – https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/p4pLDi3y09
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
नाजुक वक्त पर दो गुजरातियों ने लिखी जीत की पटकथा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया ने भुवनेश्वर कुमार (4-26) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को पहले 19.5 ओवरों में 147 पर समेटा। फिर नाजुक वक्त पर दो गुजरातियों – हरफनमौला हार्दिक पांड्या (नाबाद 33 रन, 17 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और रवींद्र जडेजा (35 रन, 29 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से रोहित एंड कम्पनी ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बना लिए।
India seal a tense win in Dubai to beat Pakistan
#INDvPAK | #AsiaCup2022 |
Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/5KBNSKwfjL
— ICC (@ICC) August 28, 2022
हार्दिक ने अंतिम ओवर में मो. नवाज की चौथी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा
हालांकि जडेजा भारतीय जीत को अंतिम स्पर्श नहीं दे सके और आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद नवाज (3-33) ने उन्हें पहली ही गेंद पर बोल्ड मार दिया। लेकिन नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सिंगल लेकर इन फॉर्म हार्दिक को स्ट्राइक दी, जो पिछले ओवर में हारिश रऊफ के खिलाफ तीन चौके जड़कर भारतीय ड्रेसिंग रूम व प्रशंसकों को उत्साह के समुंदर में डुबो चुके थे। अंततः मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस के कप्तान पांड्या ने नवाज की चौथी गेंद पर लांग ऑन बाउंड्री के ऊपर से छक्का जड़ते हुए जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
Thriller of a match
and what a way to start the series.
Onwards and Upwardspic.twitter.com/hy8vaRIFAk
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 28, 2022
तीन प्रारूपों में 100 मैच खेलकर इतिहास रचने वाले विराट के नाम यादगार तोहफा
भारत ने इस जीत के साथ ही अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली को उनके 100वें टी20 मैच का यादगार तोहफा दे दिया, जो इस मैच के साथ ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों – टेस्ट, वनडे व टी20 में 100 या ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने। इसी क्रम में ‘प्लेयर ऑफ मैच’ का हकदार हार्दिक के सिवाय कोई हो ही नहीं सकता था, जिन्होंने पाकिस्तानी पारी में मात्र 25 रन देकर तीन मजबूत विकेट भी उखाड़े थे।
Not one for the faint hearted. What a nerve wracking and fantastic game. Well played, Team India.
#INDVPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/owktBdwdKm
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) August 28, 2022
पाकिस्तानी गेंदबाजी की मारक क्षमता को देखते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की खराब शुरुआत हुई और केएल राहुल (0) को दूसरी ही गेंद नसीम शाह ने बोल्ड मार दिया था। लेकिन इसके बाद कप्तान राहुल शर्मा (12 रन, 18 गेंद, एक छक्का) का साथ देने आए विराट कोहली (35 रन, 34 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने मोर्चा संभाला और संभलकर खेलते हुए 49 रनों की भागीदारी की।
Tonight it was a great match and victory
Well played boy’s , congratulations for the win
well done
![]()
@indiancricketteam #teamindia #mdshami11 #mdshami #india #ipl #pak #asiacup pic.twitter.com/60OSjPfPFt
— Mohammad Shami (@MdShami11) August 28, 2022
पांड्या और जडेजा ने 29 गेंदों पर की 52 रनों की साझेदारी
हालांकि मो. नवाज ने अपने दो ओवरों में लगातार गेंदों पर रोहित व विराट को चलता कर टीम पर फिर दबाव बढ़ा दिया। नवाज को हैट-ट्रिक से वंचित करने वाले सूर्यकुमार यादव (18 रन, 18 गेंद, एक चौका) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-89) और 15वें ओवर में नसीम शाह (2-27) के दूसरे शिकार बन गए। लेकिन जडेजा और पांड्या ने 29 गेंदों पर 52 रनों की जानदार साझेदारी से दल को जीत की सुगंधि दे दी।
It came down to fitness of the fast bowlers while put under pressure, though both teams’ pacers bowled well upfront.
Crucial knock by Hardik to stay till the end & get us over the line & ably supported by @imjadeja & Virat.
Congrats
on a nail-biting win.#INDvsPAK pic.twitter.com/dYhiaa3Omh
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022
भुवनेश्वर ने बाबर आजम को लौटाकर बिगाड़ी पाकिस्तान की शुरुआत
इसके पूर्व भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को शुरुआत में ही तगड़ा झटका दिया, जब उन्होंने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज व पाक कप्तान बाबर आजम (10 रन, नौ गेद, दो चौके) को तीसरे ओवर में लौटा दिया। हालांकि दूसरे छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 रन, 42 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने फखर जमां (10), इफ्तेखार अहमद (28) व खुशदिल शाह (2) के सहयोग से 15वें ओवर में दल को 96 तक पहुंचाया था।
लेकिन पांड्या ने 10 रनों के भीतर इफ्तेखार, रिजवान व खुशदिल को लौटाकर पाकिस्तान को दबाव में ला दिया। रिजवान के लौटने के बाद एक बारगी पाकिस्तान के छह विकेट सिर्फ 32 रनों की वृद्धि पर गिर गए थे (9-128)। हालांकि अंतिम क्षणों में हारिश रऊफ (नाबाद 13 रन, सात गेंद, दो चौके) व शाहबाज दहानी (16 रन, छह गेंद, दो छक्के) ने तेज हाथ दिखाते हुए दलको डेढ़ सौ के करीब पहुंचाया, लेकिन यह स्कोर अंत में नाकाफी साबित हुआ। भुवी और अर्शदीप सिंह (2-33) ने अंतिम पांच विकेट आपस में बाटे।
भारत 31 अगस्त को हांगकांग से खेलेगा
भारत अब ग्रुप ए के अपने दूसरे व अंतिम मैच में क्वालीफायर हांगकांग से 31 अगस्त को इसी मैदान पर खेलेगा जबकि पाकिस्तान और हांगकांग की मुलाकात शारजाह में तीन सितम्बर को होगी। इस बीच सोमवार के अवकाश के बाद 30 अगस्त को अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से शारजाह में होगा।