
असदुद्दीन ओवैसी भी वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, AIMIM प्रमुख ने संसद में फाड़ी थी विधेयक की कॉपी
नई दिल्ली, 4 अप्रैल। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी संसद से पारित हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। लगातार चार बार से हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने शुक्रवार को दायर अपनी याचिका में विधेयक की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। ओवैसी ने संसद में भी वक्फ बिल का विरोध किया था और प्रतीकात्मक तौर पर इसकी एक कॉपी भी फाड़ दी थी। ओवैसी की याचिका अधिवक्ता लजफीर अहमद ने दायर की है।
उधर बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद व लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सचेतक मोहम्मद जावेद ने भी आज ही शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया है। दिलचस्प यह है कि यह विधेयक अभी कानून के रूप में लागू नहीं हुआ है क्यों कि संसद की मंजूरी के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है।
गौरतलब है कि वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बुधवार को ओवैसी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ विधेयक के जरिए मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जाएगा। ओवैसी ने कहा था, “यह विधेयक मुसलमानों पर हमला है। मोदी सरकार ने मेरी आजादी पर जंग छेड़ दी है। मेरी मस्जिदें, मेरी दरगाहें, मेरे मदरसे निशाने पर हैं। यह सरकार सच सामने नहीं ला रही है। यह विधेयक अनुच्छेद 14- समान संरक्षण का उल्लंघन करता है। सीमाएं लगाई जाएंगी। ऐसा करने से अतिक्रमणकारी मालिक बन जाएगा और एक गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड का प्रशासन चलाएगा। यह विधेयक समानता कानून का भी उल्लंघन करता है।”