प्रियंका गांधी के शपथ लेते ही भाजपा ने साधा निशाना – वायनाड से मुस्लिम लीग की नई मेंबर ने ली शपथ
नई दिल्ली, 28 नवम्बर। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने वालीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। फिलहाल प्रियंका के शपथ लेते ही भाजपा नेता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि वायनाड से मुस्लिम लीग की नई सांसद ने शपथ ली।
मैं प्रियंका गांधी वाड्रा…
जो लोक सभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी।
मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके… pic.twitter.com/3iN7PHwuIq
— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘वायनाड से मुस्लिम लीग की नई मेंबर ने शपथ ली। वायनाड संसदीय सीट के सात में से तीन विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल जिले मलप्पुरम का हिस्सा हैं, जहां लगभग 70.24 फीसदी (2011 की जनगणना के अनुसार, अब बहुत अधिक होनी चाहिए) मुस्लिम आबादी है।’
New Muslim League MP from Wayanad takes oath. Epoch moment for the Gandhi family.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 28, 2024
Interesting fact: three out of seven ACs of Wayanad parliamentary seat, are part of Malappuram, a Muslim majority district, with approx 70.24% (as per 2011 census; must be much higher now) Muslim population.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 28, 2024
उल्लेखनीय है कि अमित मालवीय ने वायनाड चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी के बयान और प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर निशाना साधा था। प्रियंका की नामांकन रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यदि प्रियंका गांधी जीत भी जाती हैं तो वह यहां से अनाधिकारिक रूप से सांसद बने रहेंगे। इस पर अमित मालवीय ने कहा था कि राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच मतभेद की इससे ज्यादा खुली स्वीकारोक्ति नहीं हो सकती।
खैर, यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य होंगे। प्रियंका के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं। इस बीच भाजपा की ओर से प्रियंका गांधी के शपथ लेते ही उन पर जुबानी हमला शुरू हो गया है।