
पंजाब के लिए अगले हफ्ते घोषित करेंगे ‘आप’ का सीएम उम्मीदवार : अरविंद केजरीवाल
चंडीगढ़, 12 जनवरी। पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले हफ्ते पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।
.@ArvindKejriwal presents AAP's 10-Point ‘Punjab Model’
Employment for all
End of Drug Mafia
Peaceful Punjab
End of Corruption
Education Revolution
Healthcare Revolution
24×7 Free Electricity
₹1000/Month for Women
Solve Farmers issues
Pro-Business Governance pic.twitter.com/3qNbMgqpR1
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2022
‘आप’ की सरकार बनी तो पंजाब में की कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से पंजाब के अपने पहले दौरे पर आए केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में आश्वासन दिया कि यदि आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है तो राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, चाहे वह प्रधानमंत्री हों या कोई और।
मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूँ, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकता!
किसी ने Ticket बेची है तो साबित करो। मैं उनका जहन्नुम तक पीछा करूंगा, उन्हें Jail भेजूंगा, छोडूंगा नहीं।
– श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/13J6t6ih33
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2022
भगवंत मान के नाम को लेकर अटकलें तेज
इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और संगरूर के सांसद भगवंत मान के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, लेकिन केजरीवाल जल्द से जल्द नाम की घोषणा करने से हिचक रहे हैं। ज्ञातव्य है कि आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2017 में अपना पहला पंजाब विधानसभा चुनाव बिना किसी सीएम चेहरे के लड़ा था और 20 सीटें जीतकर राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बन गया था।
फिलहाल, पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 109 के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है और कहा है कि वह इस बार सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी। पंजाब में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।