अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में जारी किया ‘गारंटी कार्ड’, हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा
सतना, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ की जनता से लोक लुभावन वादे करने के 24 घंटे बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश में ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड जारी किया। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में बदलाव लाने के लिए उनकी पार्टी को एक मौका देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राज्य में हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया।
‘आप‘ को मौका दें, आज भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे
सतना के टाउनहॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘हम राजनेता नहीं हैं, हम यहां राष्ट्र का निर्माण करने के लिए आए हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमें एक मौका दें। मैं वादा करता हूं कि आप भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे।’
केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी करेगा
कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ’75 साल में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं रही, जिसने जनता से किए वादे पूरे किए हों, लेकिन केजरीवाल की गारंटी है कि वो वादे पूरे होंगे। केजरीवाल गारंटी देने आए हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब यह है कि उन्हें पूरा किया जाएगा, नहीं तो केजरीवाल अपना सिर कटवा देगा।’
मध्य प्रदेश में बदलाव 🔥
अबकी बार लूट की सरकार नहीं,
आम आदमी की अपनी सरकार होगी 💫#MPMaangeKejriwal pic.twitter.com/qILbwUzMrm— AAP (@AamAadmiParty) August 20, 2023
‘मामा’ पर विश्वास मत करना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में एक मामा है, जिसने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। इस मामा पर विश्वास मत करना। अब आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है। आपका चाचा आपके लिए अच्छे स्कूल और रोजगार का इंतजाम करेगा। हमने इसे दिल्ली में किया है, हमने इसे पंजाब में किया है और यदि आप हमें मौका देंगे तो हम इसे मध्य प्रदेश में भी करेंगे।’
‘आप‘ अच्छी शिक्षा और रोजगार देगी
केजरीवाल ने कहा, “पूरे देश में ‘आप’ एक ही पार्टी है, जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार दे सकती है, आपके परिवार का भविष्य बना सकती है। कोई भी एक पार्टी नहीं है, जो आपके पास चुनाव से पहले आकर कह दे कि हमें वोट देना, हम आपके बच्चों के स्कूल बनाएंगे, उन्हें अच्छा भविष्य देंगे।”
24 घंटे बिजली की गारंटी
गारंटी कार्ड जारी करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, “आज हम ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। हम राज्य में 24 घंटे बिजली की गारंटी देते हैं। आपने दोनों पार्टियां देख लीं (भाजपा एवं कांग्रेस), लेकिन ये दोनों पार्टी पिछले 75 वर्षों में 24 घंटे बिजली नहीं दे पाईं। यदि आपको बिजली चाहिए तो ‘आप’ को वोट दें।”
Madhya Pradesh के बेहतर भविष्य के बारे में चर्चा करने के लिए आज सतना में स्थानीय लोगों के साथ CM @ArvindKejriwal और CM @BhagwantMann का Townhall कार्यक्रम। LIVE #KejriwalKiGuarantee https://t.co/ad29uUXv11
— AAP (@AamAadmiParty) August 20, 2023
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह मध्य प्रदेश में भी हर घर को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। राज्य के सभी गांवों और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी पुराने बकाया घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।
रोजगार गारंटी
- हर बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
- प्रत्येक बेरोजगार को नौकरी मिलने तक 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- लगभग 10 लाख बेरोजगार व्यक्तियों को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया जाएगा।
- सिफारिशों और भ्रष्टाचार को खत्म कर नौकरी भर्तियों में पारदर्शिता लाई जाएगी, आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।
बिजली की गारंटी
- दिल्ली और पंजाब की तरह मध्य प्रदेश में भी हर घर को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- मध्य प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
- मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी पुराने बकाया घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।
शिक्षा की गारंटी
- मध्य प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी और निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
- सभी सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह उत्कृष्ट संस्थानों में तब्दील किया जाएगा।
- दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में भी निजी स्कूलों को गैरकानूनी तरीके से फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
- सभी संविदा शिक्षकों को पक्का किया जाएगा।
- शिक्षकों के सभी रिक्त पद भरे जाएंगे।
- शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य की गारंटी
- मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को दिल्ली की तरह ही मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।
- दिल्ली की तरह सभी दवाएं, जांच और सर्जरी मुफ्त की जाएंगी।
- दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।
- मध्य प्रदेश के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों में सुधार किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।
- पूरे मध्य प्रदेश में सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा।
तीर्थयात्रा की गारंटी
- दिल्ली की तरह वरिष्ठ नागरिक भी अपनी पसंद के किसी भी धार्मिक तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
- यात्रा, आवास और भोजन सहित पूरा पैकेज मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
शहीदों को सम्मान राशि की गारंटी
- यदि भारतीय सेना और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाते हैं, तो उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा।
मजदूर वर्ग के लिए गारंटी
- सभी विभागों में संविदा, संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।
- संविदा एवं अस्थाई रोजगार व्यवस्था बंद कर दी जाएगी।
भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश की गारंटी
- मध्य प्रदेश के भ्रष्ट नेताओं से पैसे निकालेंगे, पैसे की कमी नहीं।
- सरकारी सेवाएं घर पर दी जाएंगी।
- ना दफ्तर के चक्कर, ना दलाली।