अरविंद केजरीवाल की घोषणा – भगवंत मान ही होंगे पंजाब में ‘आप’ के सीएम उम्मीदवार
नई दिल्ली, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने भगवंत मान को अपने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की।
पब्लिक वोटिंग में 98.3 फीसदी लोग भगवंत के पक्ष में थे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग से इसका फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया।
पब्लिक वोटिंग के बहाने विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरी पार्टियों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां अपने बेटे, बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं, लेकिन ‘आप’ ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘भगवंत मान मेरा छोटा भाई है। मैं डायरेक्ट उनका नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते। लोग कहते कि केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया, इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया।
पंजाबियों ने चुना #AAPdaCM चेहरा | AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/SE9ixq2ldh
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2022
सर्वे में नवजोत सिद्धू का भी नाम
केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया। इसमें 93.3 फीसदी वोट भगवंत मान के फेवर में थे। वहीं दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम था। दिलचस्प यह है कि सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। केजरीवाल के अनुसार इस सर्वे में सिद्धू को भी 3.6 फीसदी वोट मिले थे। उन्होंने कहा, ‘कई ने मुझे भी सीएम बनाने का मत दिया, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब में मैं सीएम उम्मीदवार नहीं बनूंगा।’
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 17 जनवरी शाम 5 बजे तक लोगों से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में राय मांगी थी। पार्टी ने कहा था कि पंजाब में ‘आप’ का सीएम उम्मीदवार बनाने के लिए 21 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय भेजी है। दावे के मुताबिक 17 जनवरी तक 21.59 लाख लोगों ने ह्वाट्सएप, कॉल और मैसेज पर सीएम उम्मीदवार के चेहरे पर सुझाव दिए थे।
पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 117 में से अब तक 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। पहले चुनाव 14 फरवरी को होना था, लेकिन गुरु रविदास जयंती की वजह से इसे आगे शिफ्ट किया गया है।