Site icon hindi.revoi.in

अर्पिता मुखर्जी के दूसरे बंगले पर भी मिला नोटों का भण्डार, 28.90 करोड़ कैश, पांच किलो सोना बरामद

Social Share

कोलकाता, 28 जुलाई। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम नोटों का एक और जखीरा बरामद हुआ है। नए खजाने से ईडी ने 28 करोड़ 90 लाख रुपये और लगभग 5 किलो सोना जब्त किया है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की काली कमाई के रहस्यलोक का दूसरा दरवाजा खुल गया है। पहले टॉलीगंज और अब बेलघरिया। यह अर्पिता मुखर्जी का दूसरा फ्लैट है जहां से गुलाबी नोटों का अंबार बरामद हुआ है। नोटों को प्लास्टिक की थैली में भरकर रखा गया था।

इस कैश को गिनने के लिए कई मशीनों को मंगवाया गया। यहां से ईडी को 28 करोड़ 90 लाख रुपये कैश मिला था, जिसकी गिनती की गई। लगभग 5 किलो गोल्ड भी बरामद हुआ है। अर्पिता मुखर्जी के नाम पर ऐसे दो फ्लैट हैं इसमें एक है ब्लाक-5 और रहस्य लोक से मिले नए खजाने का नया पता बेलघरिया के रथाला इलाके का ब्लॉक नंबर-5 है। पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाले के मास्टर माइंड माने कहे जाने वाले मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ईडी कस्टडी में हैं।

इस घोटाले के उजागर होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी ने ममता को कटघरे में ला खड़ा किया है। भाजपा (BJP) नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) का दावा है कि शिक्षक घोटाला 40-50 करोड़ का नहीं बल्कि 1000 करोड़ से ज्यादा का है। घोटाले (Scam) के खिलाफ बंगाल बीजेपी (BJP) ने आज रैली निकालेगी। दोपहर 1 बजे कॉलेज स्क्वॉयर के धर्मतल्ला तक मार्च करेगी।

इस बीच ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है। महाराष्ट्र पर कब्जा किया, अब छत्तीसगढ़ और झारखंड (Jharkhand) में कोशिश चल रही है लेकिन बंगाल में उन्हें बंगाली हरा देगा। बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है क्योंकि यहां आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा. बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर ममता सरकार को घेरा है।

Exit mobile version