जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण की 26 सीटों पर लगभग 57.03 फीसदी वोटिंग, रियासी सबसे आगे, श्रीनगर फिसड्डी
श्रीनगर, 25 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बुधवार को दूसरे चरण के तहत 26 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को रात्रि 11.45 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लगभग 57.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनमें रियासी जिला 74.70 फीसदी वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा जबकि श्रीनगर जिला सबसे कम 29.81 प्रतिशत के साथ छह जिलों में फिसड्डी रहा।
रात्रि 11.45 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अनुमानित वोटिंग
मतदान अवधि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित की गई थी। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही ज्यादातर पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें दिखने लगी थीं और लोग बढ़ चढ़कर मतदान के लिए घरों से निकलते दिखे। चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा गुरुवार शाम तक अपडेट करेगा।
Thank you voters for your enthusiastic participation in the 2nd phase of the Jammu and Kashmir elections. 🌟✨#JashneJamhuriyat #VoiceYourChoice #JKAssemblyElections pic.twitter.com/oNergpMkex
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 25, 2024
आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से मतदान में जल्द ही तेजी आई और पहले चार घंटों में करीब एक चौथाई मतदाताओं ने वोट डाल दिया था। आयोग के अनुसार मतदान के पहले दो घंटे में 10.22 फीसदी, पूर्वाहन 11 बजे तक 24.10 फीसदी , अपराह्न एक बजे तक 37 फीसदी, अपराह्न तीन बजे तक 46.12 फीसदी और शाम पांच बजे तक 54 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले चरण की 24 सीटों पर मतदान 18 सितम्बर को हुआ था। पहले चरण में 61.38 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। तीसरे चरण की 40 सीटों पर मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
उमर अब्दुल्ला सहित 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत EVM में बंद
दूसरे चरण के मतदान में जिन 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत EVM में बंद हुई, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला दो सीटों – बडगाम और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं।
अब्दुल्ला के अलावा इस चरण में मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे, उनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना शामिल हैं। कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह वहां 2014 में विजयी हुए थे।
दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, वे छह जिलों में हैं। इनमें से तीन जिले घाटी के और तीन जम्मू संभाग के हैं। इस चरण में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।