1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. हिंसाग्रस्त नेपाल में सेना ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती का एलान
हिंसाग्रस्त नेपाल में सेना ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती का एलान

हिंसाग्रस्त नेपाल में सेना ने संभाला मोर्चा, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती का एलान

0
Social Share

काठमांडू, 9 सितम्बर। नेपाली सेना ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर मंगलवार रात 10 बजे से हिंसाग्रस्त नेपालमें मोर्चा संभाल लिया है। सैनिकों की तैनाती देश में जेनरेशन-जी के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद की गई है। प्रदर्शनों की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है।

पूर्व पीएम खनल की पत्नी राज्यलक्ष्मी आग में जलकर मौत

नेपाली संसद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री निवास समेत कई बड़े राजनेताओं के घरों को जला दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार को घर में बंद कर आग लगा दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों को सरेंडर करने के बाद पीट-पीटकर मार दिया गया है।

नेपाली सेना की नागरिकों से संयम बरतने की अपील

नेपाली सेना के जनसंपर्क निदेशालय के एक बयान में सेना ने चेतावनी दी है कि कुछ समूह अशांति का फायदा उठाकर नागरिकों की जान और सार्वजनिक संपत्ति दोनों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। सेना ने सभी नागरिकों से संयम बरतने और देशभर में और अधिक विनाश को रोकने में सहयोग करने का आह्वान किया है। बयान में कहा गया है, ‘यदि ऐसी गतिविधियां नहीं रुकती तो सेना अन्य सुरक्षा बलों के साथ स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पूरी तरह से जुट जाएगी।’ इसमें आगे कहा गया है कि तैनाती शुरू होने के बाद समग्र सुरक्षा परिदृश्य का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

देश में आपातकाल जैसे हालात

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब प्रदर्शनकारियों के पहले किए गए हमलों के बाद सिंह दरबार, सर्वोच्च न्यायालय और संसद भवन सहित प्रमुख सरकारी संस्थानों को जला दिया गया है। हिंसा में राजनीतिक नेताओं के घरों, पुलिस स्टेशनों और मीडिया कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया है, जिससे देश लगभग आपातकाल की स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने काठमांडू के कपन में पूर्व वित्त मंत्री और नेपाली कांग्रेस नेता रामसरन महत के घर को भी जला दिया।

कई नेपाली राजनेताओं के घर जलाए गए

काठमांडू के तिनकुने इलाके में स्थित कांतिपुर टेलीविजन कार्यालय में भी आंदोलनकारी समूह ने तोड़फोड़ की और इमारत को आग लगा दी। गौशाला पुलिस चौकी, लुभु पुलिस चौकी और कालीमाटी पुलिस चौकी सहित कई पुलिस चौकियों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस प्रमुख शेर बहादुर देउबा के पूर्वी काठमांडू स्थित बुधनीलकांठा स्थित घर को भी आग के हवाले कर दिया और उनके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को प्रदर्शनकारियों द्वारा पीछा करते और बाद में उन पर हमला करते हुए देखा गया है।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code