फिडे विश्व कप 2025 : अर्जुन की शिकस्त के साथ भारतीय चुनौती समाप्त, क्वार्टर फाइनल के टाईब्रेक में वेई यी से हारे
पणजी, 19 नवम्बर। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल के टाईब्रेक में चीनी जीएम वेई यी के हाथों हार गए। इसके साथ ही फिडे विश्व कप 2025 में मेजबान देश की चुनौती समाप्त हो गई। वेई यी के साथ रूसी जीएम आंद्रेई एसिपेंको व उज्बेकी जीएम जावोखिर सिंदारोव ने भी सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। उज्बेकिस्तान के जीएम नोडिरबेक याकूबबोव ने क्लासिकल गेम में जीत के सहारे मंगलवार को ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
टाईब्रेक की पहली बाजी ड्रॉ रही
क्वार्टर फाइनल में बचे एकमात्र भारतीय चुनौतीकर्ता तेलंगाना के वारंगलवासी एरिगेसी ने दोनों क्लासिकल गेम ड्रॉ खेले थे, जिसके बाद यह साफ था कि फैसला टाईब्रेक में ही होना है और वहां मुकाबला काफी पेचीदा रहने वाला था। 22 वर्षीय अर्जुन ने पहले टाईब्रेक गेम में ब्लैक पीसेज से फ्रेंच डिफेंस खेला। मिडिल गेम में वह दबाव में दिखे, लेकिन वेई की 27वीं चाल की गलती, जहां उन्होंने ज्यादा सुरक्षित रास्ता चुना। उनकी इस गलती ने अर्जुन को वापसी का मौका दिया। परिणामस्वरूप 66 चालों बाद यह बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई।
अर्जुन दूसरा गेम सफेद मोहरों से गंवा बैठे
2023 में भी क्वार्टर फाइनल टाईब्रेक में प्रज्ञानानंद से हारकर बाहर हुए अर्जुन को दूसरे गेम में सफेद पीसेज से वेई की पेट्रोव डिफेंस को तोड़कर जीत निकालनी थी। लेकिन वेई अपने प्लान पर डटे रहे और 28वीं चाल तक बढ़त हासिल कर ली। अर्जुन ने आखिरी क्षण तक संघर्ष किया, लेकिन 79 चालों तक चले मुकाबले में वेई ने अपने ‘सी’ प्यादे को क्वीन में प्रोन्नत कर जीत सुनिश्चित की और अर्जुन ने अपनी हार स्वीकार कर ली।

वेई ने मैच के बाद कहा, ‘मैं खुश और उत्साहित हूं कि इतनी मजबूत तैयारी वाले खिलाड़ी के खिलाफ जीत पाया। पहले गेम में मुझे मिडिल और एंड गेम में कई मौके थे, लेकिन मैं उन्हें भुना नहीं सका। दूसरे गेम में वह जीतने निकले थे और कई जोखिम भरी चालें चलीं, तभी मुझे लगा कि जीत का मौका है।’
वेई यी के साथ एसिपेंको और सिंदारोव भी सेमीफाइनल में
अन्य टाईब्रेक मुकाबलों में, जीएम आंद्रेई एसिपेंको ने दूसरे चरण में जीएम सैम शैंकलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों ने पहले सेट के रैपिड गेम्स में एक-एक जीत हासिल की थी। दूसरे सेट में एसिपेंको ने पहले ब्लैक पीसेज से जीत दर्ज की और फिर सफेद पीसेज से भी जीतते हुए वेई यी के खिलाफ सेमीफाइनल बुक किया। वहीं जीएम जावोखिर सिंदारोव ने मार्टिनेज अलकांतारा होसे एडुआर्डो को दूसरे सेट के टाईब्रेक में हराकर आखिरी सेमीफाइनल स्थान पक्का किया।
