1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. फिडे विश्व कप 2025 : अर्जुन एरिगेसी व वेई यी की दूसरी बाजी भी बराबर, अब टाईब्रेक में होगा फैसला
फिडे विश्व कप 2025 : अर्जुन एरिगेसी व वेई यी की दूसरी बाजी भी बराबर, अब टाईब्रेक में होगा फैसला

फिडे विश्व कप 2025 : अर्जुन एरिगेसी व वेई यी की दूसरी बाजी भी बराबर, अब टाईब्रेक में होगा फैसला

0
Social Share

पणजी, 18 नवम्बर। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी मंगलवार को यहां फिडे विश्व कप 2025 में क्वार्टर फाइनल की दूसरी बाजी के दौरान मिडिल गेम में अपनी बढ़त नहीं भुना पाए और उन्हें चीनी जीएम वेई यी के खिलाफ लगातार दूसरी बराबरी से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही अब इस मुकाबले का फैसला टाईब्रेकर में होगा।

सोमवार को काले मोहरों से एक तेज ड्रॉ खेलने के बाद, अर्जुन उम्मीदों के अनुरूप सफेद मोहरों से जीत की उम्मीद कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि प्रतियोगिता में बचे हुए सर्वोच्च रैंक वाले खिलाड़ी ने मिडिल गेम में बढ़त हासिल कर ली है।उस समय, शतरंज के माहिर बढ़त हासिल करने के लिए बिशप की बलि देने का सुझाव दे रहे थे, लेकिन अर्जुन ने अपेक्षाकृत स्टेबल क्वीन के साथ  डी2 पर दांव लगाया और वेई ने फिर अच्छा बचाव किया ताकि कोई और नतीजा न निकले।

अर्जुन अब काले मोहरों से करेंगे टाईब्रेकर की शुरुआत

टूर्नामेंट में बचे इकलौते भारतीय अर्जुन अब बुधवार को काले मोहरों से टाईब्रेकर की शुरुआत करेंगे और वह रैपिड फॉर्मेट में आगे बढ़ने के लिए पसंदीदा माने जाते हैं।

दो अन्य मुकाबले भी टाईब्रेकर में पहुंचे

दो और क्वार्टर फाइनल भी टाईब्रेकर की ओर बढ़ चले क्योंकि जीएम आंद्रे एसिपेंको ने जीएम सैम शैंकलैंड के खिलाफ 37 चालों के बाद अंक बांट लिए जबकि जीएम जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा और जीएम जावोखिर सिंडारोव के बीच मैच सिर्फ 25 चालों के बाद समाप्त हो गया।

उज्बेकी जीएम नोडिरबेक याकूबबोव सेमीफाइनल में

हालांकि उज्बेकिस्तान के जीएम नोडिरबेक याकूबबोव दो क्लासिकल गेम्स के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। उन्होंने जर्मनी के जीएम अलेक्जेंडर डोनचेंको के खिलाफ दूसरा गेम 57 चालों में ड्रॉ खेला। नॉर्डिरबेक ने पहला गेम सफेद मोहरों से जीता था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code