फीफा विश्व कप : अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी ने की संन्यास की घोषणा, 18 दिसंबर को खेलेंगे आखिरी मैच
दोहा, 14 दिसम्बर। सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कतर में जारी फीफा विश्व कप 2022 के बाद संन्यास ले लेंगे। ऐसे में यह विश्व कप उनके लिए आखिरी विश्व कप साबित होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मेसी कुछ ऐसे फुटबॉलरों में शामिल हैं, जो अब तक एक बार भी फीफा विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में 35 वर्षीय सितारे के पास यह आखिरी मौका है, जब वह फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सके।
अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया सेमीफाइनल के प्रमुख अंश
लुसैल स्टेडियम में बीती रात क्रोएशिया पर 3-0 की प्रभावी जीत से फाइनल में लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंजीना के छठे प्रवेश के बाद कप्तान मेसी ने अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओले से बात करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की।
‘अगला विश्व कप में अभी बहुत समय, इस समय संन्यास लेना मुफीद रहेगा‘
उन्होंने कहा, ‘मैं इसे हासिल करने के लिए बहुत ही खुशी महसूस कर रहा हूं कि मैं फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप की यात्रा समाप्त कर रहा हूं। अगले विश्व कप में अभी बहुत समय है और मुझे नहीं लगता है कि मैं उसका कर पाऊंगा, ऐसे में इस तरीके से इस समय संन्यास लेना अपने-आप में अच्छा है।’
गौरतलब है कि करिअर के आखिरी पड़ाव पर विश्व कप जीतने का सपना संजोए लियोनेल मेसी खुद एक गोल किया और उनके युवा सहयोगी जूलियन अल्वारेज के दो गोलों की मदद से दो बार के पूर्व चैंपियन (1978 व 1086) अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन फ्रांस या मोरक्को से 18 दिसम्बर को होगा। अर्जेंटीना ने अंतिम बार 2014 में फाइनल का सफर तय किया था, जब जर्मनी के हाथों उसे मात खानी पड़ी थी।
पहले मैच में सउदी अरब से अप्रत्याशित हार के बाद अर्जेंटीना की असाधारण वापसी
मौजूदा विश्व कप की बात करें तो पहले मैच में सउदी अरब से अप्रत्याशित हार के बाद अर्जेंटीना ने जो वापसी की, वह किसी परीकथा से कम नहीं है। आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहे अपने देश के साथ दुनियाभर में अपने प्रशंसकों को मेसी एंड कम्पनी ने जश्न मनाने का अवसर प्रदान कर दिया है।
क्रोएशिया के खिलाफ मैच के दौरान एकबारगी तो प्रशंसकों की सांसें थम गईं, जब मेसी झुके और अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग को कसकर पकड़ते नजर आए। इससे फुटबॉल जगत और खासकर अर्जेंटीना के प्रशंसकों में दहशत फैल गई कि क्या फुटबॉल का यह सुपरस्टार सेमीफाइनल बीच में ही छोड़ देगा? लेकिन क्रोएशिया की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी और मेसी की टीम विजेता के रूप में मैदान से बाहर निकली।
मेसी ने किया है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मेसी न सिर्फ खेले बल्कि अपने पांचवें विश्व कप के रिकॉर्ड 25वें मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने एक पेनाल्टी पर गोल दागा और अल्वारेज के दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई। इसके साथ ही दुनियाभर में मेसी और अर्जेंटीनी समर्थक जश्न में डूब गए, जो अब रविवार को फाइनल के साथ ही थमेगा।
Messi x Aguero 🥹❤️#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 13, 2022
‘यह अद्भुत है, हम फाइनल में पहुंच गए और हम यही चाहते थे‘
अल्वारेज की बात करें तो विश्व कप सेमीफाइनल में वह दो गोल करने वाले 1958 के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पेले ने 1958 में 17 वर्ष की उम्र में यह कारनामा किया था। मैच के बाद मेसी ने कहा, ‘मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है। काफी जज्बाती पल है। प्रशंसकों और परिवार का यूं समर्थन, पूरे टूर्नामेंट में। यह अद्भुत है। हम फाइनल में पहुंच गए और हम यही चाहते थे।’
लिओनेल मेसी के कीर्तिमानों पर एक नजर
- मेसी अपने चमकदार करिअर में पांच विश्व कप खेलने वाले सिर्फ खिलाड़ियों में एक हैं। अन्य पांच -एंटोनियो कार्बाजल, लोथर मैथाएस, राफा मार्केज, एंड्रेस गार्डाडो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
- लोथर मैथाएस और मेसी ने अब तक सबसे अधिक 25 विश्व कप मैच खेले हैं। फाइनल में उतरने के साथ ही मेसी विश्व कप में 26 मैच खेलने वाले इकलौते फुटबॉलर बन जाएंगे।
- मेसी ने विश्व कप में बतौर कप्तान 18 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। उनके बाद राफा मार्केज (17) और डिएगो मैराडोना (16) का नंबर है।
- पाओलो माल्दिनी ने विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक 2,217 मिनट तक मैदान पर व्यतीत किया है। मेसी अब तक 2,194 मिनट तक मैदान पर रहे हैं। कतर 2022 फाइनल में वह पूर्व इतालवी सितारे को पीछे छोड़ सकते हैं।