1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 विश्व कप : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर आज, टीम इंडिया का पलड़ा भारी
टी20 विश्व कप : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर आज, टीम इंडिया का पलड़ा भारी

टी20 विश्व कप : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर आज, टीम इंडिया का पलड़ा भारी

0
Social Share

दुबई, 24 अक्टूबर। सीमा पार से समर्थित आतंकवादी गतिविधियों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी वर्षों से चल रही है। इससे इतर यदि खेल के मैदान, विशेष रूप से क्रिकेट की बात करें तो दोनों देशों की राष्ट्रीय टीमों के आमने-सामने होते ही खिलाड़ियो से लेकर प्रशंसकों तक के बीच तनावपूर्ण रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। पेट्रो डॉलर की सरजमीं यूएई में रविवार की शाम भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा, जब भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से टी20 विश्व कप के सुपर12 में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप दो के अपने पहले मैच में एक दूसरे के मुकाबिल होंगी।

वैसे, तो क्रिकेट की अनिश्चितताओं के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन पिछले रिकॉर्ड और अब तक के प्रदर्शन के आधार पर यह कहने में कोई हर्ज नहीं कि इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि विराट कोहली के पास विपक्षियों के मुकाबले कहीं बेहतर खिलाड़ियों की कतार है।

आपसी मुलाकात में भारत अब तक अपराजेय

रिकॉर्ड की बात करें तो आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप की 2007 में शुरुआत हुई थी और तब से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सभी पांचों मैच में शिकस्त दी है।

2011 के एक दिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते पांच टी20 विश्व कप मुकाबलों में क्रमशः आठ विकेट, सात विकेट, 76 रन, छह विकेट और 89 रन से जीत हासिल की है। दिलचस्प यह है कि भारत ने उन सभी मैचों में जल्द ही मैदान पर प्रभुत्व बना लिया था और अपनी पकड़ अंत तक बनाए रखी।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर रहेगी खास निगाह

वैसे, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर सबकी विशेष रूप से निगाहें रहेंगी, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा 1,173 रन बनाए हैं। इस सूची में भारतीय कप्तान कोहली 993 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

एक और तथ्यात्मक आंकड़ा यह भी…

एक और तथ्यात्मक आंकड़ा यह भी है कि 2018 के बाद से भारत ने जिन आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की पहली पारी में 160 रनों से कम स्कोर बनाया, उनमें हार झेलनी पड़ी। लेकिन उन 11 मैचों में सिर्फ दो में शिकस्त मिली, जिनमें भारत ने 161 और 180 के बीच लक्ष्य निर्धारित किया।

मेंटर धोनी की मौजूदगी भी टीम इंडिया का सकारात्मक पहलू

इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि उसके साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मेंटर के रूप में जुड़े हैं, जिनकी अगुआई में ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अब तक सभी मैच जीते हैं। देखा जाए तो धोनी की मौजूदगी ही बाबर आजम और उनके साथियों का सिरदर्द बढ़ाने के लिए काफी है।

भारत की संभावित एकादश : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती (या आर. अश्विन), भुवनेश्वर कुमार (या मोहम्मद शमी), जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान ने पहले ही 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। हैदर अली या मोहम्मद हफीज में से किसी एक को बाहर बैठना होगा।

पाकिस्तान (संभावित) : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज (या हैदर अली), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code