योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 : अनुपमा दूसरे दौर में पहुंचीं, मालविका व प्रियांशु उच्च वरीय प्रतिद्वंद्वियों से हारे
नई दिल्ली, 15 जनवरी। देश की उभरती महिला शटलर अनुपमा उपाध्याय ने यहां योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली। लेकिन मालविका बंसोड और प्रियांशु राजावत अपने से कहीं अधिक रैंक वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद हार गए।
मालविका तीसरी सीड हान यू के खिलाफ तीन गेमों में हारीं
इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनडोर हॉल में बुधवार को खेले गए पहले दौर के मैच में मालविका ने शुरुआती गेम दो गेम अंक बचाने के बाद जीता और तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की हान यू के खिलाफ दूसरे गेम में 7-14 से पिछड़ने के बाद 16-16 तक वापसी की। लेकिन हान ने एक घंटा छह मिनट में मुकाबला 20-22, 21-16, 21-11 से जीत लिया।
राजावत ने छठी सीड नाराओका को तीन गेमों तक दौड़ाया
उधर पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत ने दूसरे गेम में मैच प्वॉइंट बचाकर 2023 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता व छठी वरीयता प्राप्त जापानी कोडाई नाराओका को निर्णायक गेम के लिए मजबूर किया, लेकिन एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में वह 16-21, 22-20, 13-21 की हार से नहीं बच सके।
Right, left, right, smash, and BREATHE!
Priyanshu Rajawat with a STUNNING comeback in Game 2 against Kodai Naraoka to take the match to a decider! #yonexsunriseindiaopen #badminton pic.twitter.com/BTs7D6dKqL
— BAI Media (@BAI_Media) January 15, 2025
एच.एस. प्रणय को भी तीन गेमों में पराजय झेलनी पड़ी
एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्व नंबर 26 एचएस प्रणय की वापसी की कोशिश भी सु ली यांग के हाथों कमज़ोर पड़ गई, क्योंकि 32 वर्षीय भारतीय दिग्गज को एक घंटे 13 मिनट में 21-16, 18-21, 12-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
अनुपमा ने अकादमी की साथी खिलाड़ी रक्षित को शिकस्त दी
इससे पहले अकादमी की साथी खिलाड़ियों – अनुपमा उपाध्याय और रक्षिता श्री संतोष रामराज के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा ने रक्षिता को लंबी रैलियों में उलझाया, जिससे उन्हें 43 मिनट में 21-17, 21-18 से जीत हासिल करने और दूसरे दौर में आगे बढ़ने के लिए बड़े स्मैश का उपयोग करने का कोई मौका नहीं मिला।
अनुपमा का सामना अब जापान की छठी वरीयता प्राप्त तोमाका मियाजाकी से होगा, जिन्होंने दूसरे गेम में मिली हार से उबरते हुए पहले दौर में थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवॉन्ग को 21-7, 22-24, 21-9 से हराया।
युगल में तीन मेजबान जोड़ियां दूसरे दौर में
अगले दौर में पहुंचने वाली अन्य खिलाड़ियों में सातवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा व तनिषा क्रैस्टो, रुतुपर्णा पांडा व स्वेतापर्णा पांडा और मिश्रित युगल जोड़ी अशीथ सूर्या व अमृता प्रमुथेश भी शामिल हैं।
Photo of the Day
Indian Women's Doubles pair Tanisha Crasto and Ashwini Ponnappa strike a winning pose after their stellar Day 2 performance at the Yonex Sunrise India Open 2025! #YonexSunriseIndiaOpen #PhotoOfTheDay #TanishaCrasto #AshwiniPonnappa #Badminton pic.twitter.com/vpu9uGjc6U
— BAI Media (@BAI_Media) January 15, 2025
अश्विनी व तनिषा ने हमवतन काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21-11, 21-12 से हराया जबकि पांडा बहनों – रुतापर्णा व स्वेतापर्णा ने युवा थाई जोड़ी फत्तारिन अयामवरीसरिसकुल व सरिसा जानपेंग को 7-21, 21-19, 21-14 से हराया। इसके बाद आशिथ और अमृता ने मिलकर के. तरुण व श्री कृष्ण प्रिया कुदारवल्ली को 21-14, 21-15 से हराकर मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।