1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. फीफा विश्व कप में एक और उलटफेर : जापान के हाथों पिटा चार बार का पूर्व चैंपियन जर्मनी
फीफा विश्व कप में एक और उलटफेर : जापान के हाथों पिटा चार बार का पूर्व चैंपियन जर्मनी

फीफा विश्व कप में एक और उलटफेर : जापान के हाथों पिटा चार बार का पूर्व चैंपियन जर्मनी

0
Social Share

दोहा, 23 नवम्बर। 22वें फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 24 घंटे पूर्व सऊदी अरब ने जहां दो बार के पूर्व विजेता लैटिन अमेरिकी पावर हाउस अर्जेंटीना को चौंकाया था वहीं बुधवार को जापान ने चार बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दे दी।

फीफा विश्व कप में अपने 110वें मैच में जर्मनी की इस अप्रत्याशित हार ने वर्ष 2018 विश्व कप (रूस) की याद ताजा कर दी, जब 2014 के चैंपियन जर्मनी को पहले ही दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। बहरहाल ग्रुप ई में बने रहने के लिए विश्व रैंकिंग में 11वें क्रम पर काबिज जर्मनी को अब स्पेन व कोस्टारिका से पार पाना होगा। मजेदार तो यह रहा कि आज ही स्पेन ने अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को 7-0 से रौंद कर रख दिया।

जापान ने पिछड़ने के बाद जर्मनी को 2-1 से मात दी

विश्व कप में सातवीं बार हिस्सा ले रहे 24वें क्रम के जापान ने अर रय्यान शहर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जर्मनी से पिछड़ने के बाद वापसी की और स्थानापन्न खिलाड़ी रित्सु दोअन और ताकुमा असानो के गोल के शानदार जीत हासिल की।

इल्के गुंडोगन ने जर्मनी को पहले हाफ के 33वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर बढ़त दिला दी थी। जापान ने हालांकि दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर दो गोल कर के यूरोप की मजबूत टीम को हतप्रभ कर दिया। मैच के 76वें मिनट में ताकुमी मिनामिनो की फ्री किक से निकली गेंद को दिग्गज गोलकीपर मैनुएल नेउर ने रोक दिया, लेकिन जर्मनी की घरेलू लीग में टीम फ्रीबर्ग के लिए खेलने वाले दोअन पलटवार कर इसे गोल में बदल दिया और स्टेडियम में मौजूद जापान के दर्शक झूमने लगे।

इसके बाद असानो ने 83वें मिनट में गेंद पर शानदार नियंत्रण कर बेहतरीन कोण बनाकर नेउर को छकाते हुए जापान को बढ़त दिला दी। दोनों टीमों के बीच पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था। जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच से पूर्व तस्वीर खींचे जाने के दौरान अपने चेहरे ढक लिए जो मेजबान देश कतर में भेदभाव का विरोध करने के लिए आर्मबैंड (बांह पर पट्टी बांधना) पहनने की योजना पर फीफा के कड़े रुख की निंदा का तरीका है।

स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से रौंद कर रख दिया

जर्मनी बनाम जापान मैच के बाद यहां अल थुमामा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ई के ही मैच में फेरान टोरेस के दो गोलों की बदौलत स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से रौंद कर रख दिया।

दरअसल, कोस्टा रिका की टीम 2010 के चैंपियन स्पेन को पूरे मुकाबले के दौरान कोई टक्कर नहीं दे पाई और उसकी ओर से गोल करने का कोई विश्वसनीय मूव भी नहीं बना। यहां तक की कोस्टा रिका का कोई खिलाड़ी विरोधी टीम के गोल की ओर कोई शॉट तक नहीं मार पाया जबकि स्पेन की टीम ने गोल पर 17 शॉट मारे, जिनमें से सात को गोल में तब्दील किया।

स्पेन की ओर से टोरेस (31वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि डैनी ओल्मो (11वें मिनट), मार्को असेंसियो (21वें मिनट), गावी (74वें मिनट), कार्लोस सोलेर (90वें मिनट) और अल्वारो मोराटा (90 प्लस दो मिनट) ने एक-एक गोल किया।

मोरक्को ने क्रोएशिया को गोलरहित बराबरी पर रोका फीफा

वहीं अरब देशों के दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मोरक्को ने 2018 के उपविजेता क्रोएशिया को ग्रुप एफ के मैच में गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। मोरक्को के इस दमदार खेल से लगभग 24 घंटे पहले सऊदी अरब ने दिग्गज लियोनेल मेसी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीना की टीम को हराकर इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद एक और अरब देश ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क की टीम को ग्रुप डी में गोलरहित बराबरी पर रोकने में सफलता हासिल की थी।

चैंपियन फ्रांस की शानदार शुरुआत

फिलहाल मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने शानदार शुरुआत की और ग्रुप डी के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी। अल वाकराह शहर के अल जानौब स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने क्रेग गुडविन (नौवां मिनट) के शुरुआती गोल से बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद 2018 के चैंपियनों ने मैदान पर पूरी तरह आधिपत्य जमा लिया।

एड्रिएन रैबिओट ने 27वें मिनट में फ्रांस को बराबरी दिलाई तो ओलिवर गिरूड (32वां व 71वां मिनट) ने जहां दो गोल ठोके वहीं किलिअर एम्बापे (68वां मिनट) ने एक गोल कर दल की प्रभावी जीत सुनिश्चित की।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code