दिल्ली में फिर बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, अब 2000 करोड़ रुपये की 200 किग्रा कोकीन जब्त
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। अब दिल्ली पुलिस ने 2,000 करोड़ रुपये की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। यह एक सप्ताह में बरामद की गई ड्रग्स की दूसरी खेप है। इससे पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की 562 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी।
पिछले हफ्ते 5,000 करोड़ से अधिक की 562 किग्रा कोकीन जब्त की गई थी
हाल में बरामद कोकीन का संबंध भी महिपालपुर से जब्त ड्रग्स से होने का संदेह है। ताजा छापेमारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके से ड्रग्स की दूसरी खेप बरामद की है। इससे पहले गत तीन अक्टूबर को दिल्ली के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट भंडाफोड़ में से एक में पुलिस ने महिपालुर के एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त करने का दावा किया था। उसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस मामले में चार आरोपितों – दिल्ली के तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई के भरत कुमार जैन (48) को गिरफ्तार किया था। रेड के दौरान गोदाम में बोरियों में रखे 602 किलोग्राम से अधिक वजन के माल को जब्त किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोयल भारत में सक्रिय सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है। पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि सभी चार आरोपित दिल्ली और अन्य महानगरों में संगीत समारोहों, रेव पार्टियों और हाई प्रोफाइल इलाकों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचने की योजना बना रहे थे।
दिल्ली ड्रग्स बस्ट पर भाजपा बनाम कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले दावा किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़े ड्रग्स बस्ट में से एक में गिरफ्तार ‘सरगना’ कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। उसने आरोप लगाया कि गिरफ्तार संदिग्ध दिल्ली युवा कांग्रेस के RTI सेल का अध्यक्ष है। वहीं, इसके जवाब में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की युवा शाखा ने इन आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी ‘झूठ और धोखे’ से जनता को गुमराह कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले दिल्ली में ड्रग्स की जब्ती को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था। शाह ने आरोप लगाया था कि 2014 से पहले सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने पूरे उत्तर भारत को अवैध ड्रग्स के कारोबार का केंद्र बना दिया था। गृह मंत्री ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित तुषार गोयल दिल्ली युवा कांग्रेस के आरटीआई सेल का अध्यक्ष है।
पिछले 10 वर्षों में की गई जब्तियों का डेटा देते हुए शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद ‘ड्रग्स फ्री इंडिया’ अभियान शुरू किया था। गुजरात में भी हमारी सरकार ने महज तीन साल में 8,500 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए।’