1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. MVA में सीट शेयरिंग की घोषणा : उद्धव ग्रुप को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
MVA में सीट शेयरिंग की घोषणा : उद्धव ग्रुप को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

MVA में सीट शेयरिंग की घोषणा : उद्धव ग्रुप को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0
Social Share

मुंबई, 9 अप्रैल। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी। इसके तहत राज्य की कुल 48 सीटों में 21 पर शिवसेना का उद्धव गुट चुनाव लड़ेगी। 10 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी और 17 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। तीनों दलों के प्रमुख नेताओं – उद्धव ठाकरे, शरद पवार और पृथ्वीराज चह्वाण ने यहां आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

पटोले बोले – सीट शेयरिंग की समस्या खत्म, हमें तानाशाही से लड़ना होगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। हमें तानाशाही से लड़ना होगा। गठबंधन के लिए सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बैठाया गया। हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी है। हमारे कार्यकर्ताओं को भी भाजपा को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए।’

पटोले ने कहा, ‘वे हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रहे हैं, वे डरे हुए है। वोट ट्रांसफर होगा। हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना हैं। लोग हमारे लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वे मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं। लोग मोदी को वोट क्यों देंगे?’

उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमला

वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि हमारी लड़ाई महत्वपूर्ण है।’

उद्धव ठाकरे ने कहा,  ‘कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री यदि एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी… अगर हम उनकी (पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं।’

भ्रष्ट जनता पार्टी और उसके साथ वसूली सेना है

ठाकरे ने कहा, “वह (मोदी) सिद्धातों पर आधारित नेतृत्व नहीं दे पाए हैं। वह बाहर आकर कह रहे हैं कि हम नकली सेना हैं। उन्होंने लोगों पर छापे मारे और चुनावी बॉण्ड में पैसे लिए। भ्रष्ट जनता पार्टी और उसके साथ वसूली सेना है। उन्होंने एक वॉशिंग मशीन खोली है। उनके साथ ‘दाग अच्छे हैं’ वाला वॉशिंग पाउडर हैं।”

एमवीए के तीनों दल इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

  • शिवसेना (यूबीटी) – जलगांव, परभणी, नाशिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हातकणंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल वाशीम, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर-पूर्व।
  • कांग्रेस – नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा गोदिंया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और उत्तर मुबई।
  • एनसीपी पवार – बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code