1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : युगांडा पर भारत की सबसे बड़ी जीत, अंगकृष व राज बावा ने मचाया धमाल
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : युगांडा पर भारत की सबसे बड़ी जीत, अंगकृष व राज बावा ने मचाया धमाल

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : युगांडा पर भारत की सबसे बड़ी जीत, अंगकृष व राज बावा ने मचाया धमाल

0
Social Share

तारोबा (त्रिनिदाद), 23 जनवरी। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (144 रन, 120 गेंद, चार छक्के, 22 चौके) और राज बावा (नाबाद 162 रन, 108 गेंद, आठ छक्के,14 चौके) के धुआंधार शतकीय प्रहारों एवं उनके बीच द्विशतकीय भागीदारी के सहारे चार बार के चैंपियन भारत ने शनिवार को यहां अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लीग चरण में युगांडा की कमजोर टीम को 326 रनों से रौंदकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय बल्लेबाजों ने ठोक दिए 400 से ज्यादा रन

ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने बावा और रघुवंशी की विस्फोटक भागीदारी से 50 ओवरों में पांच विकेट पर 405 रन बनाते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया और इसके बाद युगांडा को 19.4 ओवरों में सिर्फ 79 रन पर ढेर करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।

लगातार तीसरी जीत से लीग चरण में अजेय रही भारतीय टीम

ऋषिकेश कानितकर के मार्गदर्शन में उतरी भारतीय टीम लीग चरण में अपराजेय रही और उसने अपने तीनों मैच जीते। पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को 45 रन से हराने के बाद कप्तान यश धुल सहित छह खिलाड़ियों को कोविड पॉटिजिव होने के कारण हटना पड़ा था, फिर भी भारतीय टीम ने दूसरे मैच में आयरलैंड अंडर-19 टीम को 174 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में 29 जनवरी को बांग्लादेश से होगा सामना

भारत अब क्वार्टर फाइनल में 29 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगा, जिससे कप्तान यश धुल सहित कोविड-19 से संक्रमित टीम के खिलाड़ियों को उबरने का पर्याप्त समय मिलेगा।

रघुवंशी व राज के बीच 206 रनों की भागीदारी

भारतीय पारी की बात करें तो 16वें ओवर में 85 के योग पर उसके ओपनर हरनूर सिंह (15) और कार्यकारी कप्तान निशांत सिंधू (15) के विकेट गिरे थे। लेकिन इसके बाद रघुवंशी और राज ने तीसरे विकेट के लिए 132 गेंदों पर 206 रनों की विद्युतीय साझेदारी से मैच को युगांडा की पकड़ की दूर कर दिया। रघुवंशी 38वें ओवर में पैवेलियन लौटे, लेकिन ‘मैन ऑफ द मैच’ बावा ने आक्रामक रवैया बरकरार रखते हुए मैदान के चारों ओर रन बटोरे। युगांडा के गेंदबाजों के पास भारतीय बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था।

अंडर-19 विश्व कप इतिहास में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

युगांडा की ओर से कप्तान पास्कल मुरुंगी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अन्य सभी गेंदबाज हालांकि काफी महंगे साबित हुए। अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में यह भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत का सर्वाच्च स्कोर तीन विकेट पर 425 रन है, जो उसने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था।

बावा ने सर्वोच्च निजी स्कोर का बनाया विश्व रिकॉर्ड

विश्व रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, जिसने 2002 में केन्या के खिलाफ छह विकेट पर 480 रन बनाए थे। वहीं बावा की नाबाद पारी अंडर-19 विश्व कप में भारत की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 155 रन बनाए थे।

भारत बनाम युगांडा मैच का स्कोर कार्ड

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने चार ओवर के भीतर 17 रनों तक ही उसने तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान पास्कल मुरुंगी (34 रन, 45 गेंद, सात चौके) और रोनाल्ड ओपियो (11) ही दहाई में पहुंच सके। वामहस्त स्पिनर सिंधू ने 19 रन देकर चार विकेट लिए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code