आंध्र प्रदेश के मंत्री बी सत्यनारायण ने तिरुमला मंदिर में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के लिए दान किया स्वर्ण सिंहासन
तिरुपति, 28 अक्टूबर। आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी सरकार में मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने परिवार के साथ तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के लिए सोना चढ़ाया हुआ सिंहासन दान किया।
बी. सत्यनारायण ने इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद सत्यनारायण के परिवार के सदस्यों ने मंदिर के स्वामी को स्वर्ण सिंहासन भेंट किया।
सत्यनारायण की पत्नी और पूर्व सांसद लक्ष्मी ने मंदिर के संरक्षक वेंद्र त्रिनाथ राव को सिंहासन भेंट किया। स्वर्ण सिंहासन पर तांबे की पन्नी पर सोना चढ़ाया गया है। इस सिंहासन की कीमत 20 लाख रुपये है।