IIT कानपुर में B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – Sorry for everyone
कानपुर, 29 दिसम्बर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के बीटेक छात्र जय सिंह मीणा ने सोमवार दोपहर को अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। अजमेर (राजस्थान) निवासी जयसिंह मीणा (26) का शव कैंपस में स्थित ई-ब्लॉक के कमरा नंबर 148 में फंदे से लटकता मिला।
जयसिंह मीणा की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो जय की बॉडी पंखे से लटका मिली। प्रशासनिक अफसरों ने आनन-फानन ही कल्याणपुर थाना पुलिस टीम को सूचना दी। कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने पहुंचकर जब साक्ष्य जुटाने की कोशिश की तो वहां पर एक कॉपी मिली, जिसमें ‘Sorry for everyone’ लिखा हुआ था।
तत्कालिक रूप से आत्महत्या के कारण नहीं पता चला
एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि आईआईटी कैंपस में 2020 बैच के बीटेक छात्र जय ने आत्महत्या की है। जय के स्मार्टफोन व लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी तरीके का कोई कारण अब तक सामने नहीं आया है। जय की मौत की सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई है।
पहले चाकू से हाथ काटने की कोशिश की
आशुतोष कुमार ने बताया कि जब जय के कमरे के अंदर पुलिस टीम पहुंची तो देखा गया पहले जय ने चाकू से हाथ काटने की कोशिश की थी। माना यह जा रहा है कि उसे उस समय दर्द हुआ होगा, इस वजह से उसने चाकू दूर फेंक दी और बेड पर रखे कंबल से कपड़ा फाड़ कर पंखे से फांसी लगा ली।
आईआईटी कानपुर गठित करेगा जांच टीम
वहीं, आईआईटी कानपुर ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि जैविक विज्ञान और बॉयोइंजीनियरिंग विभाग के स्नातक छात्र जय सिंह मीणा के दुखद और असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता है। मीणा एक होनहार छात्र थे और जुलाई, 2020 में संस्थान में शामिल हुए थे। दुख की इस घड़ी में संस्थान एक होनहार छात्र के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना करता है। आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक प्रोफेसर बृजभूषण ने कहा कि जय के कुछ दोस्तों से भी इस मामले में बात कर रहे हैं। इस मामले में टीम गठित कर जांच कराई जाएगी।
