1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 160 यात्री सुरक्षित
कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 160 यात्री सुरक्षित

कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 160 यात्री सुरक्षित

0
Social Share

कोच्चि, 18 दिसंबर। एयर इंडिया एक्सप्रेस की करीब 160 यात्रियों वाली विमान में गुरुवार को तकनीकी खराबी आने के बाद केरल के कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग की गई, जिससे एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। फ्लाइट एआईई-398 सऊदी अरब के जेद्दा से चली थी और कोझिकोड जा रही थी। रास्ते में पायलट को विमान के लैंडिंग गियर में दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पायलट ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डायवर्जन और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। संकटकालीन संदेश मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत पूरे इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिवेट कर दिए।

जानकारी के अनुसार, विमान सुबह करीब 9.07 बजे सुरक्षित लैंड हुआ, जिसमें एहतियात के तौर पर रनवे पर फायर और रेस्क्यू टीमें, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मी तैनात थे।लैंडिंग के बाद, विमान की जांच में पता चला कि उसके दो टायर फट गए थे, जिससे खराबी की गंभीरता की पुष्टि हुई और कोच्चि की ओर डायवर्ट करने के फ्लाइट क्रू के समय पर लिए गए फैसले को सही साबित किया।

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड (सीआईएएल) के अधिकारियों ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स और लैंडिंग के बाद की प्रक्रियाओं को तालमेल किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि यात्रियों को सुरक्षित रूप से टर्मिनल तक पहुंचाया जाए। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सभी इमरजेंसी सिस्टम चालू थे और योजना के अनुसार काम कर रहे थे। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में ठहराया गया है और उनकी आगे की यात्रा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द कोझिकोड के लिए वैकल्पिक फ्लाइट चलाने या उचित ग्राउंड ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने की कोशिशें जारी हैं। फ्लाइट में देरी या कैंसल होने की स्थिति में एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड पहुंचाया जाएगा, जो कोच्चि से लगभग सात घंटे की ड्राइव पर है। एयरलाइन के प्रतिनिधि यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट और सहायता का इंतजाम कर रहे हैं जब तक कि उन्हें आगे की जानकारी नहीं मिल जाती।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code