1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. महाकुम्भ : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, भगदड़ के कारण तय समय से 10 घंटे बाद संगम पहुंचे साधु संत
महाकुम्भ : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, भगदड़ के कारण तय समय से 10 घंटे बाद संगम पहुंचे साधु संत

महाकुम्भ : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, भगदड़ के कारण तय समय से 10 घंटे बाद संगम पहुंचे साधु संत

0
Social Share

महाकुम्भ नगर, 29 जनवरी। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर बुधवार को अखाड़ों के साधु संतों व नागा साधुओं का अमृत स्नान शुरू हो चुका है। मंगलवार मध्य रात्रि बाद संगम जोन पर भगदड़ के कारण तय समय से करीब 10 घंटे बाद सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा के साधु संतों और नागा साधुओं का दल स्नान करने संगम पहुंचा। स्नान के दौरान हेलीकाफ्टर से फूलो की बारिश भी कराई गई।

सीएम योगी से बातचीत और व्यवस्था दुरुस्त होने पर शाही स्नान का फैसला

गौरतलब है कि भगदड़ के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने सुबह शाही स्नान रद करने की घोषणा की थी। लेकिन सीएम योगी से बातचीत और व्यवस्थाओं के ठीक होने पर शाही स्नान करने का फैसला हुआ। इसके बाद प्रशासन से मिले शेड्यूल के अनुसार अखाड़ों का जत्था स्नान के लिए पहुंच रहा है।

नागा साधुओं के शाही स्नान की पेशवाई के दौरान हमेशा बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोनों तरफ दिखाई देते थे। इस बार भगदड़ के कारण वह दृश्य देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों तरफ केवल पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान दिखाई दे रहे हैं। पहले अखाड़ों का स्नान भोर में पांच बजे से शुरू होना था। इससे कुछ घंटे पहले मची भगदड़ और उसमें हुई मौतों के कारण स्नान टल गया। पहले तो इसे रद करने की ही घोषणा हो गई थी। इसके बाद मेला अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद अखाड़ों ने स्नान का एलान कर दिया।

श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही घाटों को खाली कर देंगे साधु-संत

अखाड़ों का अमृत स्ना शुरू होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, ‘हम अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं। हजारों संत और नागा संन्यासी साथ हैं। हम जल्द ही घाटों को खाली कर देंगे ताकि श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकें।’

महाकुंभ नगर के डीआईजी बोले – स्थिति नियंत्रण में है

इसी क्रम में महाकुम्भ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, ‘अखाड़ों के साधु संतों और नागा साधुओं के अमृत स्नान के बीच सब कुछ शांतिपूर्ण है, स्थिति नियंत्रण में है। चूंकि बहुत सारे श्रद्धालु थे, इसलिए अखाड़ों ने हमारे सामने प्रस्ताव रखा कि वे अपने अमृत स्नान देरी से करेंगे।’ उन्होंने अखाड़ों के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा, ‘यह अखाड़ों की ओर से प्रशासन को बहुत बड़ा समर्थन था। भगदड़ में घायलों का इलाज चल रहा है, कोई भी गंभीर नहीं है, सभी खतरे से बाहर हैं।’

गौतम अदाणी ने पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की कही बात

वहीं देश के अग्रणी उद्योगपतियों में एक गौतम अदाणी ने महाकुम्भ में मची भगदड़ के बाद पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने X पर पोस्ट में लिखा, ‘महाकुम्भ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुम्भ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।’

दोपहर तक 5.71 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी

इस बीच उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ने जानकारी दी है कि दोपहर तक 5.71 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई है। इस क्रम में 13 जनवरी से आज मौनी अमावस्या के दिन अंतिम समाचार मिलने तक कुल मिलाकर 19.94 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code