कोलकाता में अमित शाह का तृणमूल कांग्रेस पर हमला – ‘ममता दीदी की सरकार से बेहतर तो वामपंथियों का शासन था’
कोलकाता, 27 दिसम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपने कोलकाता प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कथित अवैध प्रवासन और गो तस्करी को लेकर ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में वामपंथी शासन ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले शासन से बेहतर था।
कोलकाता में मंगलवार को पार्टी नेताओं की एक बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान शाह ने कहा कि बंगाल से तृणमूल को उखाड़ने के लिए भाजपा को जीत हासिल करनी होगी। उन्होंने वर्ष 1977-2011 तक बंगाल में शासन करने वाली सीपीएम सरकार के 34 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा, ‘बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन ममता दीदी के शासन से बेहतर था। यहां के लोग यही कह रहे हैं।’
राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध भाजपा हर हाल में लागू करेगी सीएए
शाह ने इसके साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता है और किसी भी हाल में सीसीए लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी नए नागरिकता कानून को लेकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसे फिर भी लागू किया जाएगा क्योंकि यह देश का कानून है।’
गौरतलब है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस देश में सीएए लागू किये जाने का विरोध कर रही है। यही कारण है कि बंगाल भाजपा नेताओं को लगता है कि सीएए एक ऐसा मुद्दा है, जिससे वह बंगाल में अपने पैर जमा सकती है।
दरअसल, अमित शाह की नजर आने वाले आम चुनाव पर भी है। भाजपा की नजर तृणमूल कांग्रेस के गृह राज्य बंगाल में बड़ी बढ़त बनाने की है। शाह को भरोसा है कि पार्टी इस बार बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 35 से अधिक सीटें जीतेगी।
उन्होंने पार्टी कार्यक्रम में कहा, ‘हमें अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करना है। भाजपा सरकार का मतलब घुसपैठ, गो तस्करी का अंत और सीएए के माध्यम से धार्मिक रूप से सताए गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना होगा।’