‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले अमित शाह – ‘हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते, पाक में 100 किमी अंदर तक आतंकियों को मारा’
गांधीनगर, 17 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है। 2014 से पहले आए दिन आतंकी हमले होते थे, कई षड्यंत्र होते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
‘पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है’
गांधीनगर के वावोल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया। सेना की वजह से हमारा मस्तक ऊंचा है। उन्होने साथ ही यह भी कहा कि हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते।
आज गांधीनगर के सेक्टर-21 व 22 के वासियों को नवनिर्मित अंडरपास का बड़ा उपहार दिया। इन दोनों सेक्टर को जोड़ने वाला यह अंडरपास मोदी सरकार के देश के प्रत्येक कोने तक आधुनिक और विकसित कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के संकल्प का प्रतीक है। इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को विस्तार मिलेगा,… pic.twitter.com/YkqjsQ3008
— Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2025
अमित शाह ने कहा, “हमने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है। आज पाकिस्तान भयभीत है। पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नष्ट करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की कारवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पीएम मोदी ने दिया था।”
पहले आतंकी हमलों को कोई जवाब नहीं दिया जाता था
गृह मंत्री ने कहा, ‘2014 से पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे। हमारी जनता को मारकर चले जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है, तब से आतंकियों ने तीन बड़े हमले किए। कुछ समय पहले पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमला किया। लेकिन पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब दिया। आज पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही है और पाकिस्तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है।
गांधीनगर में ₹708 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास और डाक विभाग के लाभ वितरण कार्यक्रम से लाइव…
ગાંધીનગર ખાતે ₹708 કરોડના વિવિધ વિકાસ કાર્યોના ઉદ્ઘાટન અને શિલાન્યાસ તેમજ ટપાલ વિભાગના લાભ વિતરણ કાર્યક્રમથી લાઈવ. https://t.co/g4oGGmbxT3— Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2025
अमित शाह ने कहा कि जब उरी में हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रतीकात्मक जवाब दिया गया। पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक करके चेतावनी दी गई। लेकिन पाकिस्तान के आतंकी सुधरे नहीं और पहलगाम में हमला किया। इस बार ऑपरेशन सिंदूर से इनके हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया गया। दुनियाभर के सुरक्षा से जुड़े लोग जब ऑपरेशन सिंदूर का एनालिसिस करते हैं तो आश्चर्यचकित होते हैं।
शाह ने कहा, ‘भारत ने जवाब भारत के संस्कार के हिसाब से दिया। हमने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेड क्वार्टर उड़ा दिए। हमने नौ ऐसे ठिकाने तबाह कर दिए, जहां आतंकवादी तैयार किए जाते थे, उन्हें ट्रेंड किया जाता था। हथियार छुपाए जाते थे। उन कैंपों को अब ध्वस्त कर दिया गया है। ये काम भारत की वीर सेना ने कर दिखाया है। पाकिस्तान की सीमा के 100 किलोमीटर अंदर हमारी सेना ने आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया है।’
‘100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए‘
उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर किया गया। जो कहते थे कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उनको लगता था कि उनकी धमकियों से भारत डर जाएगा। लेकिन हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज पूरी दुनिया हमारी सेना की मारक क्षमता की सटीकता और हमारी सेवा के नियम और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति की तारीफ कर रही है।’
