अमित शाह की हुंकार – 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में इतिहास दोहराएगी भाजपा
गोरखपुर, 4 फरवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को 300 से ज्यादा सीटों की जीत का संकल्प दिलाते हुए हुंकार भरी कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनाकर इतिहास दोहराएगी। 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के संसदीय चुनाव की भांति ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का रास्ता अख्तियार करते हुए यहां की जनता एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत की जीत सौंपने जा रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं…#विजयी_भव_योगीजी https://t.co/7q4HTlKPXZ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 4, 2022
सीएम योगी के कार्यकाल की सराहना तो पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना
शाह ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन पत्र दाखिले से पूर्व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा विकास और सुशासन को लेकर सीएम योगी के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की, कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया तो वहीं पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा।
बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath ने गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।#विजयी_भव_योगीजी pic.twitter.com/D64WY0mPZO
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 4, 2022
अमित शाह ने कहा, ‘आज मुझे वर्ष 2013 का वह दौर याद आता है, जब मुझे लोकसभा चुनाव के लिए यूपी का प्रभारी बनाया गया था। उस समय मीडिया के साथी कहा करते थे कि कहां भेजा जा रहा है आपको, वहां तो भाजपा डबल डिजिट में भी नहीं आएगी। पर नरेंद्र मोदी के विजन, कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के समर्थन से विपक्ष की सभी पार्टियां मिलकर भी डबल डिजिट में नहीं आ सकीं जबकि हमने 73 संसदीय सीटें जीतीं। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में जब हम कहते थे कि भाजपा 300 पार तो हमारा मखौल उड़ाया जाता था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने 300 पार के संकल्प को पूरा कर दिखाया।’
भाजपा ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बना सकती है
उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में भी प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन है। जनता भाजपा के साथ है और हम विधानसभा चुनाव में 300 पार के संकल्प को पूरा कर दिखाएंगे। भाजपा ही उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बना सकती है।’ उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने और विनम्रता पूर्वक समर्थन व सहयोग मांगने की नसीहत दी।
यूपी को मोदी का दुलार, योगी की कर्मठता की सौगात
गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी यूपी है। उत्तर प्रदेश को मोदी जी का दुलार मिलता है तो इसे योगी जी की कर्मठता की सौगात भी मिली है। मोदी जी कहा करते हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। मोदी जी व योगी जी ने न सिर्फ इस प्रदेश का विकास किया है बल्कि जन-जन के उत्थान में भी लगे हैं।
आज उत्तर प्रदेश 45 योजनाओं में नंबर वन
शाह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में पीएम मोदी द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं का शानदार क्रियान्वयन हुआ है। केंद्र की 73 योजनाओं में उत्तर प्रदेश न सिर्फ एक से पांच रैंकिंग के बीच है बल्कि 45 योजनाओं में नंबर वन है। यूपी में 1.73 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, 1.82 करोड़ परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन और 43.5 लाख लोगों को पीएम आवास की सौगात भाजपा सरकार ने दी है। कोरोना पर काबू के लिए मुफ्त वैक्सीन देने में यूपी पूरे देश में अग्रणी है। यहां 15 करोड़ लोगों को दो वर्षों के लिए मोदी सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था की है, जिसमें योगी जी ने खाद्य तेल, दाल और नमक को भी जोड़ दिया है।